प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया
सिसई. सिसई प्रखंड में एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को साधारण मौत बता कर मामले को दबाना चाहता था, किंतु प्रेमिका के परिजनों के हस्तक्षेप पर पुलिस प्रेमी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. यह मामला सिसई थाना क्षेत्र की उतरी बरगांव पंचायत के कुलंकेरी गांव की है. गांव के कमलेश सोनी की पुत्री खुशबू कुमारी (20) का गांव के ही मनमोहन सोनी के बेटे कृष कुमार सोनी के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. छह माह पहले दोनों भाग कर रांची के जगन्नाथपुर में किराये के मकान में पति-पत्नी बन कर रहे रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है