अबीर गुलाल के साथ नम आंखों से मां सरस्वती की विदाई, नदी और तालाबों में प्रतिमा का हुआ विसर्जन

jharkhand news: एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर नम आंखों से मां सरस्वती की आज विदाई हुई. गुमला शहर की सड़कें मां की गीत और जयघोष से गूंजता रहा. इस दौरान छात्रों ने मां सरस्वती ने कोरोना महामारी को खत्म करने और हर ओर खुशियां बिखरने की प्रार्थना की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 9:12 PM

Jharkhand news: गुमला जिले में मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा के बाद सोमवार को विदाई दी गयी. भक्तों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर माता सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया. वसंत पंचमी के दिन होने वाले सरस्वती पूजा के साथ होली की भी तैयारी शुरू हो जाती है. यही कारण है अबीर-गुलाल के साथ मां सरस्वती को विदा किया जाता है.

कोरोना महामारी को दूर भगाने की प्रार्थना

सोमवार को गुमला शहर की सड़कें मां की गीत व जयघोष से गूंजता रहा. नाचते-गाते और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मां की मूर्ति का विसर्जन किया. साथ ही बच्चों ने मां से ज्ञान प्राप्ति की प्रार्थना की. वहीं, कोरोना महामारी से दूर रखने की प्रार्थना करते हुए सालों भर खुशहाली की कामना की. शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों व टोलो में विभिन्न समितियों व स्कूलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया.

नम आंखों से मां सरस्वती की विदाई

शहर के पालकोट रोड स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की प्रतिमा का विसर्जन शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर किया. विसर्जन से पूर्व पंडित शिव कुमार पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराया गया. इसके बाद हवन संपन्न कराया गया. जिसके बाद स्कूल परिसर से प्रतिमा को वाहन में स्थापित कर नगर भम्रण कराया गया. नगर भ्रमण में स्कूल के छात्र मां शारदे के भजनों में थिरकते हुए चल रहे थे. साथ ही मां शारदे के जयकारे लगा रहे थे. नगर भ्रमण पालकोट रोड से शुरू होकर मेन रोड, जशपुर रोड होते हुए वन तालाब पहुंची. जहां मां शारदे की प्रतिमा को विद्यार्थियों व शिक्षकों ने नम आंखों से विदाई दी.

Also Read: डायन बिसाही के नाम पर गुमला के रामपुर में लाठी से पीटकर वृद्ध की हत्या, शव को कुआं में फेंका
50 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया

शहर के सिसई रोड स्थित भट्ठी तालाब, वन तलाब, मुरली बगीचा स्थित तालाब व करमटोली तालाब में 50 से अधिक सरस्वती माता का प्रतिमा विसर्जन किया गया. इस दौरान हरिओम कॉलोनी के ज्ञान दायनी क्लब, गांधी नगर से जय मां दुर्गा क्लब, धोबी मुहल्ला स्थित न्यू ज्ञान दायनी क्लब, बड़ाइक मुहल्ला, मुरली बगीचा, डीएसपी रोड, करमटोली, बैंक कलौनी, ज्योति संघ, घाटो बगीख दुंदुरिया समेत कई स्थानों में स्थापित सरस्वती माता का मूर्ति विसर्जन किया गया.

विसर्जन के मौके पर ये रहे उपस्थित

मौके पर संजय गुप्ता, जयकिशोर कुमार, विपुल केशरी, पूर्णिमा कुमारी, रीता कुमारी, गायत्री गुप्ता, विनिता गुप्ता, नीलम कश्यप, उषा रानी, शैलजा दीपाली, सोनम सिंह, सुजाता नंदा, अमृता श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी, अनु कुमारी, शोभा तिर्की, विकास सिंह, हिमांशु कुमार, विकास कुमार, रूपेश, आयुष, लक्ष्मी नारायण सोनी, शंकर सोनी सहित विद्यार्थी मौजूद थे. जबकि सिसई रोड गांधी नगर के देवांश पासवान, वैभव पासवान, राहुल पासवान, वैष्णवी कुमारी, वैशाली कुमारी, दीपांशु पासवान, पायल कुमारी, राहुल पासवान, सेजल कुमारी, अमन पासवान, दीपक कुमार, शिव कुमार, गोलू कुमार सहित अन्य बच्चे मूर्ति विसर्जन में थे.

विधि व्यवस्था में लगे थे थानेदार

दोपहर 3 बजे के बाद जैसे ही पूजा समितियों द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया. गुमला पुलिस जगह-जगह पर तैनात रही और विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. थाना प्रभारी मनोज कुमार मूर्ति विसर्जन के दौरान सबसे ज्यादा सक्रिय नजर आये. तालाबों में पहुंच कर मूर्ति विसर्जन कराने में मदद भी की.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version