रायडीह में पागल कुत्ते ने एक दर्जन लोगों को काटा

आक्रोशित लोगों ने कुत्ते को घेर कर मार डाला

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:37 PM

रायडीह.

रायडीह थाना के मांझाटोली में बुधवार की सुबह लगभग 6:30 एक पागल कुत्ते ने एक दर्जन लोगों को काटा. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने कुत्ता को घेर कर मार डाला. कुत्ते ने कुमकुम कुमारी (8), कुणाल प्रसाद (5), लक्ष्मी देवी (48), मोहन लोहरा (55) समेत लगभग दर्जन भर लोगों को अपना शिकार बनाया. इतना ही नहीं उस पागल कुत्ते द्वारा गाय के बछड़े को भी काट कर घायल कर दिया गया. कुत्ते के काटने के बाद कुमकुम कुमारी, कुणाल प्रसाद, लक्ष्मी देवी व मोहन लोहरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में प्राथमिक उपचार कराया, जहां सभी लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल कुणाल प्रसाद व कुमकुम कुमारी को गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया.

वज्रपात से एक बच्चे की मौत, कई घायल

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के सदान बुकमा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से पंकज नगेशिया के नौ वर्षीय पुत्र मोहित नगेशिया की मौत हो गयी, जबकि कई बच्चे घायल हुए हैं. मोहित नगेसिया अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी मौसम खराब हुआ और आसमान से वज्रपात हुआ. उसकी मां ममता नगेशिया परिजनों के साथ खेत में काम करने गयी थी. वज्रपात की घटना के बाद मां जब घर लौटी, तो बेटा मोहित को गिरा हुआ देखा. बच्चों से पूछने पर पता चला कि वह वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गया है. ग्रामीण मोहित को ले जाकर देहाती इलाज के तहत गोबर में तोप दिये और 108 एंबुलेंस को अस्पताल ले जाने के लिए सूचना दी, परंतु एंबुलेंस नहीं पहुंचा. परिजनों ने एक ऑटो बुक कर मोहित नगेशिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने कहा कि अगर समय पर एंबुलेंस आता, तो छात्र मोहित की जान बच सकती थी.

दामाद ने सास को टांगी से मार कर किया घायल

गुमला.

थाना क्षेत्र के करमडीपा आनंदपुर में दामाद ने अपनी सास फ्लोरा एक्का (70) को टांगी से मार कर घायल कर दिया. उस वक्त घर पर दामाद व सास के अलावा कोई नहीं था. परिजन जब घर पहुंचे, तो लहूलुहान सास को पड़ा देखा. इसके बाद उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक दामाद मार्कुस पन्ना मंगलवार को शराब के नशे में घर आया और घर के समान को लात मारने लगा. सास द्वारा मना करने पर बगल में रखी टांगी के पिछले हिस्से से सास के पैर पर मार दिया, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट लगी और वह लहूलुहान हो गयी.

पांच दिन बाद कुआं से मिला महिला का शव

बिशुनपुर.

थाना क्षेत्र के चापाटोली निवासी रामप्रसाद बड़ाइक की 63 वर्षीय पत्नी सचिया देवी की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र शंभू बड़ाइक ने बताया कि मेरी मां सचिया देवी शनिवार से ही घर से गायब थी. उसकी खोजबीन हमलोग अपने रिश्तेदार व अन्य जगहों पर कर रहे थे. बुधवार की सुबह मेरा चचेरा भाई पवन बड़ाइक अपने घर स्थित कुआं पर नहाने के लिए गया था. जैसे वह कुआं के पास पहुंचा कुआं में एक महिला का शव दिखायी पड़ा. इसके बाद बिशुनपुर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस व ग्रामीण के सहयोग से शव को कुआं से बाहर निकला गया, जिसकी पहचान पुत्र शंभू ने अपनी मां सचिया देवी के रूप में की. इधर, पुलिस पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया. ग्रामीणों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि वृद्ध महिला फिसल कर कुआं में गिर गयी होगी. उक्त कुआं की तरफ लोग कभी-कभार ही लोग जाते हैं. इसलिए पांच दिन बाद शव का पता चल सका.

बीमारी से परेशान युवक ने की आत्महत्या

गुमला.

सदर थाना क्षेत्र के लांजी गांव निवासी प्रवीण उरांव (27) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की है. फांसी से उतारने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक वाहन चालक था. लेकिन उसे काफी दिनों से मिर्गी की बीमारी थी, जिससे वह डिप्रेशन में रहता था. लगभग एक सप्ताह पूर्व उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था, जिससे वह बहुत परेशान रहता था. उसने मंगलवार को शराब के नशे में अपने ही कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी मौत हो गयी.

जमीन विवाद के 15 मामलों की सुनवाई

घाघरा

. थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन बुधवार को सीओ आशीष मंडल की अध्यक्षता में हुआ. सीओ आशीष कुमार मंडल व थानेदार तरुण कुमार ने प्रखंड क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस क्रम में 15 जमीन संबंधित वाद विवाद, जमीन बंटवारा, दाखिल खारिज, दखल व अन्य समस्या संबंधित विभिन्न मामलों को लेकर ग्रामीण पहुंचे थे, जहां सभी की समस्याएं सुनी गयी और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. सीओ आशीष मंडल ने कहा कि थाना दिवस का आयोजन होने से समस्या से संबंधित सभी मामलों का निबटारा किया जाता है. थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि लोग थाना दिवस का समुचित लाभ उठायें और अपनी समस्याओं को बतायें, ताकि उसका निराकरण किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version