Loading election data...

Madhupur Byelection Result 2021 : झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन जीते, बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 5247 वोट से हराया, तीसरे स्थान पर रहा नोटा

Madhupur Byelection Result 2021, Jharkhand News (देवघर) : झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गये हैं. झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन ने बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 5247 वोट से पराजित किया है. वहीं, नोटा तीसरे स्थान पर रहा. नोटा के पक्ष में 5121 वोट पड़ें. कुल 24 राउंड की गिनती के बाद झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन को 1,10,783 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 1,05,491 वोट ही मिल पाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2021 8:55 PM
an image

Madhupur Byelection Result 2021, Jharkhand News (देवघर) : झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गये हैं. झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन ने बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 5247 वोट से पराजित किया है. वहीं, नोटा तीसरे स्थान पर रहा. नोटा के पक्ष में 5121 वोट पड़ें. कुल 24 राउंड की गिनती के बाद झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन को 1,10,783 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 1,05,491 वोट ही मिल पाये.

रविवार की सुबह 8 बजे शुरू हुई मतों की गिनती में कई उतार-चढ़ाव देखे गये. शुरुआत से ही झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन और बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह एक-दूसरे से आगे-पीछे होते रहे. कुल 24 राउंड की गिनती हुई. इस 24 राउंड में झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन को 1,10,783 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 1,05,491 वोट ही मिल पाये. इस तरह से हफीजुल हसन ने 5247 वोट से बीजेपी प्रत्याशी को शिकस्त दी.

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. झामुमो गठबंधन और बीजेपी प्रत्याशी के अलावा नोटा तीसरे स्थान पर रहे. मधुपुर की 5121 वोटर्स ने नोटा का प्रयोग किया. वहीं, निर्दलीय अशोक कुमार ठाकुर को कुल 3921 वोट मिले. इसके अलावा निर्दलीय उत्तम कुमार यादव 1999 वोट, निर्दलीय किशन कुमार बथवाल को 1032 और निर्दलीय राजेंद्र कुमार को 2409 वोट मिले.

Also Read: Madhupur By Election 2021 Result LIVE : मधुपुर उपचुनाव में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन 5292 वोट से जीते, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

इस विधानसभा उपचुनाव में वोट प्रतिशत की बात करें, तो झामुमो को 48 फिसदी वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 45.7 फिसदी, नोटा को 2.22 फिसदी और अन्य को 4.06 वोट मिले हैं.

इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए मधुपुर की जनता को धन्यवाद दिया है. ट्वीट कर उन्होंने मधुपुर और प्रदेश की जनता को शत-शत नमन किया है. साथ ही कहा कि विजयी प्रत्याशी हफीजुल हसन को हाजी साहब और मधुपुर की जनता के अरमानों को पूरा करने एवं उनकी सेवा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसे हम सब मिलकर अवश्य पूरा करेंगे.

सीएम श्री सोरेन ने वर्तमान परिस्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि अभी सबसे बड़ी लड़ाई कोरोना से है. उन्होंने राज्यवासियों से करबद्ध प्रार्थना है कि बिना मास्क अपने घरों स बाहर नहीं निकलें. साथ ही सामाजिक दूरी एवं कोरोना के अन्य नियमों का पालन अवश्य करें.

Also Read: बंगाल चुनाव रिजल्ट के बाद यशवंत सिन्हा बोले- 2022 के उत्तर प्रदेश और 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखेगा असर

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version