गुमला में बड़ा सड़क हादसा, 40 फीट नीचे गिरी बारातियों से भरी बस, दो दर्जन लोग घायल

गुमला में बारातीयों से भरी बस 40 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस सड़क हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

By Kunal Kishore | June 10, 2024 8:45 PM
an image

गुमला जिले के घाघरा थाना के नवडीहा पुल से पिकअप वाहन टकराने से वाहन में सवार लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला और रांची रेफर कर दिया गया है.

कैसे हुई सड़क दुर्घटना

जानकारी के अनुसार केरागानी गांव से लोहरदगा जिले के कंडरा डीपाटोली में बारात गया था. वापसी के दौरान नवडीहा पुल में वाहन टकरा गया. जिससे यह घटना घटी. घटना इतना जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद वाहन के ऊपर बैठे सवार सभी लोग 40 फीट पुल से नीचे गिर गए. घायलों में केरागनी निवासी राजकुमार उरांव, नंदू लोहरा, चंद्रपाल उरांव, कमलेश उरांव, कर्मपाल कुमार, संकेश्वर कुमार, राजकुमार उरांव, अमर उरांव के अलावा दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

विजय साहू कंस्ट्रक्शन व एनएचआई की लापरवाही से घटी घटना

कांग्रेस नेता शिवकुमार भगत ने कहा कि दुर्घटना विजय साहू कंट्रक्शन कंपनी और एनएचआई की लापरवाही से घटी है. एनएचआई में विजय साहू कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पिछले दो वर्ष से अधिक से सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिस जगह पर घटना घटी वहां पर भी नया पुल का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन निर्माण स्थल पर किसी भी तरह का कोई सूचना बोर्ड या फिर यात्रियों को इंगित करने जैसा मार्किंग नहीं किया गया है. साथ ही पुल की स्थिति इतनी जर्जर थी कि इतनी बड़ी हादसा हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. जर्जर पुल का मरम्मत के लिए कई बार ग्रामीणों ने मांग किया था. पूर्व में भी इसी पुल पर लगभग एक दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना में जान गवा चुके हैं.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते हैं थानेदार तरुण कुमार के अलावा थाना के सभी अधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुंचे. एंबुलेंस के अलावे थाना के निजी वाहन में घायल को अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय ग्रामीण के अलावे कांग्रेसी नेता शिवकुमार भगत टुनटुन, भाजपा नेता अशोक उरांव, अरुण पांडे, आदित्य भगत, जोगेंद्र भगत, शहजाद खान सहित कई सामाजिक संगठन के लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों को इलाज में सहयोग दिया.

घायलों को उठाने के लिए कम पड़ गए एंबुलेंस

सभी लोगों ने खुद अपने हाथों में उठा-उठा कर घायलों को एंबुलेंस से नीचे उतारा. घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस कम पड़ गया. घायलों की संख्या दो दर्जन से अधिक थी. घायलों की संख्या अधिक होने के कारण बिशुनपुर, सेन्हा, गुमला, सिसई से एम्बुलेंस तत्काल बुलाया गया. जब एम्बुलेंस कम पड़ गया तो ममता वाहन में सभी घायलों को भेजा गया. 5 एंबुलेंस व चार ममता वाहन में घायलों को भेजा गया है.

Also Read : Ranchi News: हातमा जंगल के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मामा-भांजे की मौत

Exit mobile version