नये साल में नया संकल्प लेकर जीवन में आगे बढ़ें : जेफ्रेनियुस तिर्की
नववर्ष पर चर्चों में आयोजित प्रात:कालीन मिस्सा अनुष्ठान में उमड़ी ख्रीस्त विश्वासियों की भीड़
गुमला. नववर्ष पर गुमला धर्मप्रांत के सभी पल्लियों के चर्चों में बुधवार को प्रात:कालीन मिस्सा अनुष्ठान हुआ. अनुष्ठान में ख्रीस्त विश्वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस निमित्त संत पात्रिक महागिरजा गुमला में भी मिस्सा अनुष्ठान हुआ, जहां दो पालियों में विभिन्न धर्म विधियों के बीच मिस्सा अनुष्ठान किया गया. प्रथम पाली में मुख्य अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के भीजी फादर जेफ्रेनियुस तिर्की व द्वितीय पाली में मुख्य अनुष्ठाता संत पात्रिक महागिरजा के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. फादर जेफ्रेनियुस तिर्की ने कहा कि कहा कि आज हम सभी के लिए खुशियों भरा दिन है. क्योंकि आज का दिन नये साल का पहला दिन है. वर्ष 2024 में ईश्वर ने हमें जो कुछ दिया. इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. साथ ही नये साल 2025 का स्वागत करते हैं. नये साल में अपने जीवन को एक अच्छा मुकाम देने का संकल्प लेकर जीवन में आगे बढ़ें. फादर जेरोम एक्का ने कहा कि आज का दिन पुरानी गलतियों के लिए ईश्वर से क्षमा मांगने और नये जीवन के लिए प्रार्थना करने का दिन है. प्रभु यीशु ने इस दुनिया में आकर कई बदलाव किये. लोगों को प्रेम, दया व क्षमा करना और गरीबों व असहायों की सेवा करना सिखाया. आज के दिन संकल्प लें कि प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलेंगे. जिस प्रकार पुराना साल गुजर गया है, उसी प्रकार पुराने जीवन को भूल जाये और नये साल में नये जोश व नयी उमंग के साथ जीवन में आगे बढ़ें और अपने दायित्वों का निर्वह्न करें. मिस्सा अनुष्ठान में फादर मुनसन बिलुंग, फादर पीटर तिर्की, फादर जीतन कुजूर, फादर अगुस्टीन, फादर नवीन, फादर नीलम, फादर खुशमन, फादर अजय, फादर अरविंद, फादर पौल, फादर रंजीत, फादर जॉर्ज, फादर पास्कल, सिस्टर निर्मला, सिस्टर हिरमीला, सिस्टर अनुरंजना, सिस्टर स्वाती, सिस्टर गुलाबी, सिस्टर लवली, सिस्टर एस्टेला, सिस्टर ललिता लोलेन, सिस्टर निवेदिता, सिस्टर सुष्मिता सिस्टर निर्मला, सिस्टर मायगी, सिस्टर शालिनी, सिस्टर शशि किंडो, केंद्रीय काथलिक सभा के अध्यक्ष सेतकुमार एक्का, इरेनियुस मिंज, त्योफिल बिलुंग, जेराल्ड संजय बाड़ा, विनय भूषण बाड़ा, लगनू ललित तिग्गा, रोबर्ट टोप्पो, प्रेम एक्का, थियोदोर खलखो, चंदन दोमनिक मिंज, त्योफिल खलखो, नीलम प्रकाश लकड़ा, अजीत कुजूर, तिंतुस कुजूर, कैन्यूट तिग्गा, एरेनियुस मिंज, फ्रांसिस, मनोज कुजूर, सुमित तिग्गा, दामियन तोपनो, पात्रिक केरकेट्टा, महिला काथलिक सभा के अध्यक्ष फ्लोरा मिंज, सचिव जयंती तिर्की, दिव्या सरिता मिंज, ग्रेगोरी तिर्की, रजनी पुष्पा तिर्की, दिव्या सरिता मिंज, मंजू बेक, विवयानी लकड़ा, लीली कल्याणी मिंज आदि ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे.
नये साल में नये सोच के साथ आगे बढ़ें : निरंजन एक्का
जारी. प्रखंड के चार पल्लियों में ख्रीस्तीय विश्वासियों ने नया साल हर्षोल्लास से मनाया. उन्होंने रात्रि से ही नये साल के आगमन तथा पुराने साल की विदाई की तैयारी में जुटे रहें. 12 बजे रात के बाद नये साल का स्वागत में सभी पल्लियों में मिस्सा अनुष्ठान किया गयी. जरमाना पल्ली में फादर निरंजन एक्का, भिखमपुर पल्ली में फादर संदीप, पारसा पारिश में फादर अमित डांग, बारडीह पल्ली में फादर अजित केरकेट्टा ने मुख्य अधिष्ठाता के रूप में निभायी. मिस्सा अनुष्ठान के बाद भिखमपुर पल्ली के मुख्य अधिष्ठाता फादर संदीप ने कहा कि आज हमलोग नया साल 2025 में प्रवेश कर गये है. आज से पुरानी बातों को भूल कर नयी जिंदगी जियें. उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं. अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान दें, साथ ही बाइक चलाने से आज दुर्घटनाएं अधिक हो रही है और इसलिए सावधानी बरतें. जरमाना पल्ली के मुख्य अधिष्ठाता फादर निरंजन एक्का ने कहा कि नया साल शांतिपूर्ण तरीके से मनायें और नया साल से कुछ नये सोच के साथ आगे बढ़ें. मौके पर फादर ग्रेगोरी कुल्लू, फादर पात्रिक मिंज, फादर अमृत कुजूर, फादर प्रदीप एक्का, फादर जोन टोप्पो, फादर प्रदीप एक्का, प्रेम प्रकाश इंदवार, फादर अमृत कुजूर, फादर ललित जोन टोप्पो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है