महिला सशक्तीकरण की मिसाल बनी गुमला की मंजू उरांव हुई सम्मानित, प्रशासन ने एक लाख का KCC लोन किया स्वीकृत
खेतों में ट्रैक्टर से हल चलाने वाली गुमला की मंजू उरांव बुधवार को सम्मानित हुई है. अंधविश्वास के कारण कभी बहिष्कार और जुर्माना का दंश झेल चुकी मंजू को कई ग्रामीणों का समर्थन मिला. वहीं, विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर केंद्रीय राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की ओर से सम्मानित किया गया.
Jharkhand News: गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के शिवनाथपुर डहूटोली गांव में खेतों में ट्रैक्टर से हल चलाकर महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश करने एवं परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने वाली आदिवासी महिला किसान मंजू उरांव को केंद्रीय राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की ओर से सम्मानित किया गया है. इस दौरान मंजू को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो दिया गया. दूसरी ओर, जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर बैंक ऑफ इंडिया, सिसई शाखा से मंजू को एक लाख रुपये का KCC लोन बुधवार को स्वीकृत किया गया.
मंजू ने एक बार फिर चलायी ट्रैक्टर
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गुमला के सिसई स्थित मांडर मुड़मा जतरा स्थल में केंद्रीय राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की ओर से सम्मानित किया गया. पारंपरिक वेशभूषा में हजारों की संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष कार्यक्रम में शिरकत किए. इस दौरान मंजू उरांव को आमंत्रित कर समाज के प्रबुद्धजनों ने समानित कर उसका हौसला अफजाई की. कार्यक्रम स्थल में मंजू ने एक बार फिर ट्रैक्टर चलायी. मंजू के ट्रैक्टर चलाने पर खूब तालियां बजी.
इन अतिथियों ने किया सम्मानित
मंजू को सम्मानित करने वालों में मुख्य अतिथि सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा, शिक्षाविद् डॉ करमा उरांव, रवि तिग्गा, अनिल उरांव, विद्यासागर केरकेट्टा, जयराम उरांव, रंथू उरांव, कमले उरांव, सुशीला टोप्पो, शीला उरांव, एतवा केसपोट्टा, बिरी भगत, रेणु तिर्की, विरेन्द्र उरांव, चंपा कुजूर, सहित आदिवासी समाज के कई अगुवा शामिल थे.
एक लाख रुपये का मिला KCC लोन
वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर बैंक ऑफ इंडिया, सिसई शाखा की ओर से मंजू उरांव को एक लाख रुपये का केसीसी लोन बुधवार को स्वीकृत किया गया है. इसकी जानकारी प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार साहू ने दी है. कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में मंजू जैसी अन्य महिलाएं भी स्वावलंबी बने.
Posted By: Samir Ranjan.