20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहनों की टक्कर में कई घायल, एक घंटे जाम रहा एनएच

गुमला शहर के सिसई रोड डुमरटोली मोड़ के समीप घटी घटना

गुमला. गुमला शहर के सिसई रोड डुमरटोली मोड़ के समीप बुधवार की रात साढ़े सात बजे दो वाहनों में टक्कर हो गयी. साथ ही एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हैं, जिसमें हाइड्रा गाड़ी चालक विनोद उरांव व क्रेन गाड़ी चालक टार्गेन कच्छप है. जबकि बाइक चालक को भी गंभीर चोट लगी है. इन लोगों को गुमला पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. हादसे के बाद नेशनल हाइवे सड़क एक घंटे तक जाम रहा. हादसे के शिकार दोनों गाड़ियों को बीच सड़क से हटाया गया. इसके बाद आवागमन सुचारू हुआ. बताया जा रहा है कि हाहड्रा गाड़ी व क्रेन गाड़ी आमने सामने से आ रही थी. इस दौरान डुमरटोली मोड़ के समीप बाइक चालक को बचाने में दोनों गाड़ी आपस में टकरा गयी. एक गाड़ी में बांस लोड था. इस कारण आपस में दोनों गाड़ी टकराने के बाद पूरा बांस सड़क पर फेंका गया. बांस की चपेट आने से कई लोग आ गये और घायल हुए. गाड़ी में चालक फंस गया था, जिसे गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने निकाला और अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस फोर्स भी पहुंची और भीड़ को हटाते हुए सभी बांस को सड़क से हटाया. क्रेन मंगा कर दोनों गाड़ियों को सड़क से हटाया गया. इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका.

मेहमानी गये युवक की गला रेत कर झाड़ी में फेंका

गुमला. सदर थाना के बांकिर गांव में मेहमानी आये 45 वर्षीय चंदर लोहरा की अपराधियों ने गला रेतने के बाद मृत समझ कर झाड़ियों में फेंक दिया. घटना बुधवार की देर शाम की है. युवक की कराहने की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों व समाजसेवी सकलदीप सिंह ने घायल चंदर को अपनी गाड़ी में बैठा कर गुमला सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां डॉ श्वेता कुमारी ने जांच के बाद घायल को रिम्स रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि चंदर के गला को बुरी तरह रेत दिया गया है. स्थिति नाजुक होने कारण उसे रिम्स भेजा गया. जानकारी के अनुसार चंदर लोहरा रायडीह प्रखंड के जमगई गांव का रहने वाला है. वह अपने कुछ साथियों के साथ बांकिर गांव मेहमानी आया हुआ था. शाम को किसी से कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद रात सात बजे अपराधियों ने उसका गला रेत उसे झाड़ी में फेंक दिया. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चला है कि किसने और क्यों गला रेता है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इधर, समाजसेवी सकलदीप सिंह ने बताया कि गांव के लोगों ने मुझे बताया कि गांव के झाड़ी के समीप किसी युवक का शव है. जब मैं घटना स्थल पहुंचा तो युवक घायल था और बचाने की मदद मांग रहा था. एंबुलेंस के आने में देर होने के कारण मैंने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया.

बाइक से गिर कर बच्चा घायल

पालकोट. कुलूकेरा पंचायत के सिजांग गांव निवासी चमरू खड़िया का पांच वर्षीय भगीना बिरजू टेटे बाइक से गिर कर घायल हो गया. बिरजू अपने मामा के बाइक में बैठ कर घर जा रहा था, तभी आंख झपकी लगने के कारण चलती बाइक से बिरजू गिर गया और घायल हो गया. बच्चे को गंभीर चोट लगी है. पालकोट अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गुमला अस्पताल रेफर कर दिया.

गुमला का मजदूर महाराष्ट्र में गायब

गुमला. सदर प्रखंड के कलिगा महुआटोली के मजदूर भोदी खड़िया (45) अपने गांव के अन्य साथियों के साथ मजदूरी करने गोवा जाने के दौरान रहस्यमय ढंग से महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से एक फरवरी को लापता हो गया है. इसकी जानकारी परिजनों को उसके साथ जा रहे अन्य साथियों ने फोन कर दी. इसके बाद परिजनों ने इसका लिखित आवेदन गुमला थाना में एक फरवरी को ही दिया. परंतु अब तक कोई जानकारी नहीं मिलने से परिजन काफी परेशान हो गये. इसकी जानकारी परिजनों ने बुधवार को गुमला आकर मजदूर संघ सीएफटीयूआइ के प्रदेश सचिव जुम्मन खान को देते हुए अपने लापता ससुर को खोजने की गुहार लगायी है. प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने हम अपने स्तर से खोजबीन कराने की पूरी कोशिश करेंगे. लेकिन जिला प्रशासन व श्रम मंत्रालय को भी इस पूरे मामले को गंभीरता पूर्वक लेने की जरूरत है.

सड़क हादसे में महिला की मौत

डुमरी. थाना क्षेत्र के टांगरडीह गांव निवासी फुलमैत उराइन (70) बाइक हादसे में घायल हो गयी. परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार शाम की है. जानकारी के अनुसार टांगरडीह की महिला गांव में इमली पेड़ की समीप सड़क पार कर रही थी. इस क्रम में ब्लॉक की ओर से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी. इसमें महिला का पैर टूट गया. पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

तीन वारंटी गिरफ्तार, जेल

पालकोट. थानेदार राहुल कुमार दसौंधी के नेतृत्व में पालकोट थाना के दो वारंटी अभियुक्तों के अलावा एक कोलेबिरा थाना के जामटोली गांव के वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसमें झिकिरिमा पालकोट निवासी सैमुएल खड़िया, लाधुडेरा पालकोट निवासी रंथू प्रधान व जामटोली कोलेबिरा निवासी सुकरा नायक शामिल हैं. तीनों पालकोट थाना कांड संख्या 08/25, 4 फरवरी धारा 96 बीएनएस के तहत अभियुक्त हैं. अभियुक्तों को गुमला जेल भेज दिया गया. मौके पर एसआइ रामचंद्र यादव, एसआइ राम पुकार बैठा समेत पुलिस जवान मौजूद थे.

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, इलाजरत

बसिया. थाना क्षेत्र के कोनबीर नीचे चौक के समीप कार की चपेट में आने से सुकुरडा गांव निवासी अजय साहू (28) घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया. जहां जांच व प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. घटना के बाद पहुंची बसिया पुलिस ने कार को जब्त कर थाना ले आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें