गुमला जिला मुख्यालय में जमीन का नकल निकालने और जमीन संबंधित आवेदनों की जांच कराने के लिए पहुंचने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर अपना काम करवा रहे हैं. आमलोगों के साथ कार्यालय के कर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को विवश हैं. हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय के पुराना समाहरणालय भवन की.
पुराना समाहरणालय भवन के जमीनी तल के एक कोने में जिला अभिलेखागार का एक कार्यालय संचालित है. जहां सैकड़ों लोगों का जमावड़ा रहता है. लोग जमीन संबंधित नकल निकालने अथवा जांच कराने के लिए भवन के बाहर खिड़की पर लाइन लगाकर अपना काम कराते हैं. जिस छत के नीचे ये लोग लाइन लगाते हैं, उस जर्जर छत व छज्जा की कभी भी गिर जाने की आशंका है. भवन की खिड़की का छज्जा टूट कर वहीं लटका हुआ है, जबकि एक खिड़की का छज्जा टूटकर गिर चुका है.
झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के अजीत कुमार विश्वकर्मा ने गुमला डीसी से पुराना समाहरणालय भवन में संचालित हो रहे कार्यालय को अच्छे भवन में संचालित करवाने की मांग की है. ताकि किसी का जानमाल का हानि ना हो. अभी अभिलेखागार सहित कई कार्यालय पुराना समाहरणालय भवन में संचालित हो रहा है, जबकि जिला प्रशासन ने उक्त भवन को जर्जर घोषित किया है. सरकारी कर्मियों एवं लोगों को जानमाल की हानि से बचाने के लिए कार्यालय को दूसरे भवन में संचालित करने की जरूरत है.