Loading election data...

गुमला डिवीजन पोस्ट ऑफिस में मोबाइल रिचार्ज सहित कई अन्य सेवाएं दी जायेंगी

गुमला डिवीजन पोस्ट ऑफिस में सोमवार को कॉमन सर्विस सेंटर व पोस्ट ऑफिस के कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में पोस्ट ऑफिस में चल रहे सीएससी सर्विस के संबंध में चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2021 1:46 PM

गुमला डिवीजन पोस्ट ऑफिस में सोमवार को कॉमन सर्विस सेंटर व पोस्ट ऑफिस के कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में पोस्ट ऑफिस में चल रहे सीएससी सर्विस के संबंध में चर्चा की गयी. बताया गया कि गुमला, सिमडेगा एवं लोहरदगा डिवीजन के कुल 16 पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर को जोड़ा गया है. जिसमें गुमला में गुमला एचओ, सिसई , भरनो, पालकोट, चैनपुर, टोटो, गुमला बाजार, लोहरदगा में लोहरदगा कोर्ट, लोहरदगा बाजार एवं सिमडेगा में सिमडेगा एचओ कॉमन सर्विस सेंटर शामिल है.

इसके माध्यम से आमजन नागरिक सेवा पा सकते हैं. आमजन पोस्ट ऑफिस में जा कर अपना मोबाइल रिचार्ज, इंश्योरेंस प्रीमियम, डीटीएच रिचार्ज, पासपोर्ट सर्विस, पैन कार्ड, बिजली बिल भुगतान इत्यादि सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. प्राय: ऐसा होता रहा है कि उपरोक्त सेवाओं से लाभान्वित होने के लिए लोगों को इधर-उधर काफी भाग-दौड़ करनी पड़ती थी.

परंतु अब सीधे पोस्ट ऑफिस में जाकर उपरोक्त सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. बैठक में अजय कुमार सिंह (एएसपी एचक्यू), आशीष पांडेय (आईपीपीजी), रविकेश कुमार (ओए गुमला डिवीजन), सीएससी प्रबंधक रंजन नंदा व अभिषेक कुमार राय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version