11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राकृतिक जलस्रोतों को चिह्नित कर घरों तक पानी पहुंचाये : डीडीसी

गुमला के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) दिलेश्वर महतो ने जिला उद्योग विभाग एवं सीएसआर संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक किया.

गुमला. गुमला के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) दिलेश्वर महतो ने जिला उद्योग विभाग एवं सीएसआर संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक किया. बैठक में डीडीसी ने पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सीएसआर कार्यों की समीक्षा की. बताया गया कि प्रबंधक (सीएसआर) हिंडाल्को कंपनी द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य सहित कई विभिन्न संरचनाओं के निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दिया गया. डीडीसी ने सीएसआर मद से आवासीय विद्यालयों की मरम्मती, विद्यालयों एवं सभी जगह जलमीनार, स्कूलों में पानी की सुविधा, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने हिंडालको कंपनी को पीएचडी विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सीएसआर क्षेत्रांतर्गत सभी ग्राम व टोला अंर्तगत प्राकृतिक जल स्रोतों को चिह्नित कर उसके आसपास के गांव तक पेयजल आपूर्ति के लिए कनेक्शन करने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही शत-प्रतिशत ग्रामों व टोलों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं डीडीसी ने सीएसआर क्षेत्र अंर्तगत संचालित अस्पतालों में हिंडालको को डॉक्टर्स, एएनएम व जीएनएम के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, नेतरहाट स्थित अस्पताल की स्थिति की जानकारी लेते हुए वहां पानी की आपूर्ति को दुरुस्त करने, सीएसआर क्षेत्र अंतर्गत संचालित आवासीय विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने, सीएसआर क्षेत्र में सभी जगह स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने, माइनिंग वाले क्षेत्रों में मत्स्य पालन हेतु मत्स्य विभाग से समन्वय बनाकर तालाब निर्माण कराने तथा टीबी मरीजों को ससमय कीट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य कई मुख्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. इसपर डीडीसी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में जीएम डीआइसी, सिविल सर्जन, जिला खनन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी घाघरा व बिशुनपुर, अंचलाधिकारी घाघरा व बिशुनपुर, हिंडालको सीएआर मैनेजन घाघरा व बिशुनपुर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें