गुमला में मैरेज स्कूल शुरू, क्रिसमस के बाद 21 जोड़ियां की होगी शादी, जानें इस स्कूल में क्यों जाते हैं कपल
jharkhand news: गुमला में 15 दिवसीय शादी स्कूल की शुरुआत हो गयी है. विवाह करने को इच्छुक जोड़ियां इस स्कूल में जीवन की अहम जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. वहीं, क्रिसमस के बाद ख्रीस्तीय समुदाय के 21 जोड़ियां परिणय सूत्र में बंधेंगे.
Christmas Countdown: गुमला में क्रिसमस पर्व के बाद शादी करने वाले युवक-युवतियों के लिए 15 दिनी शादी स्कूल शुरू हो गयी है. ख्रीस्तीय समुदाय के ऐसी जोड़ियां, जिनकी शादी होनी है. वैसी जोड़ियों के लिए शादी से पहले शादी स्कूल का संचालन किया जाता है. जिसमें युवक-युवतियों को शादी एवं शादी के बाद के जीवन से अवगत कराया जाता है, ताकि शादी के बाद पति-पत्नी घर-परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर सके. इस साल संत पात्रिक महागिरजाघर में 21 जोड़ियों (42 युवक-युवती) की शादी होगी.
शादी स्कूल में गुमला धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू ने बताया कि ख्रीस्तीय समुदाय के युवक-युवतियों की शादी का मुहूर्त्त ख्रीस्तस पर्व (25 दिसंबर) के बाद होती है. जिसकी तैयारी अभी से ही चल रही है. कहा कि मनुष्य के जीवन में शादी अति महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इसलिए इसे हर दृष्टिकोण से समझने की आवश्यकता होती है. शादी के बाद कई प्रकार की जिम्मेवारियां बढ़ जाती है. उन जिम्मेवारियों के निर्वहन के लिए पहले से तैयार होना होता है.
फादर सीप्रियन ने शादी स्कूल में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को शादी के मुख्य उद्देश्य यथा नर-नारी में परस्पर प्रेम, संतानोत्पत्ति व उनका सही लालन-पालन व परिवार बसाना, नर-नारी की शारीरिक व मनावैज्ञानिक संरचना, नारी के गुण व विशेषताएं एवं नारी होने की ईश्वरीय बुलाहट, पुरुष के गुण व विशेषताएं एवं पुरुष होने की ईश्वरीय बुलाहट, अच्छी पत्नी के गुण, अच्छे पति के गुण, परिवार नियोजन के लिए कलीसिया के सिद्धांत, धर्म/भगवान की नजर में शादी आदि के बारे में जानकारी दिया गया.
Also Read: Jharkhand News: मुक्ति कुजूर को नहीं मिली नौकरी, तो जमीन नहीं होने के बावजूद ऐसे कर रहे खेती, दे रहे रोजगार शादी के महत्व को समझना जरूरी हैफादर ने कहा कि आज के समय में प्राय: सुनने को मिलता है कि आमुख की शादी टूट गयी. उनमें तलाक हो गया. लव जेहाद, पत्नी आत्महत्या कर ली, पति ने दूसरी शादी कर ली सहित शादी को लेकर कई तरह की बाते हैं. कई लोग चट मंगनी-पट ब्याह कर लेते हैं. कई लोग दबाव में शादी करते हैं तो कई लोग दहेज के लोभ में शादी कर लेते हैं. लेकिन, शादी करने से पहले शादी के बाद के जीवन को सही से समझ नहीं पाते हैं. जिस कारण ऐसे लोगों को शादी के बाद भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए ऐसे लोगों को पहले शादी के बारे में जानने की आवश्यकता है.
रिपोर्ट: जगरनाथ पासवान, गुमला.