26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गुमला में एक विवाहिता को मायके जाने से रोका, तो कर ली खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

गुमला के बरगांव बोड़याटोली निवासी 19 वर्षीय वीणा बाड़ा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि वीणा मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन उसके पति ने छोटे बच्चे की बात कह कर मना कर रहा था. इससे पहले भी वीणा घर छोड़कर बैंगलुरु चली गयी थी.

Jharkhand News: गुमला के सिसई प्रखंड अंतर्गत बरगांव बोड़याटोली निवासी वीणा बाड़ा (19 वर्ष) शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,गुमला भेज दिया. जिस समय वह आत्महत्या की, उस समय बेटी सिमरन के अलावा घर में कोई नहीं था. दोपहर करीब एक बजे मृतक के पति संदीप नदी से मछली पकड़कर घर आये, तो देखा घर के नल के पास वीणा का कपड़ा रखा हुआ है और बच्ची वहीं खेल रही है. घर का खिड़की और दरवाजा अंदर से बंद था. संदीप द्वारा आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गये, तो देखा वीणा फंदे से लटकी हुई है और उसकी मौत हो चुकी थी.

वीणा ने प्रेम विवाह की थी

जानकारी के अनुसार, संदीप और वीणा का प्रेम विवाह हुआ था. दोनों का साढ़े चार वर्ष की एक पुत्री सिमरन तिर्की है. घटना के बाद से सिमरन और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पति संदीप ने बताया कि वीणा दो दिनों से मायके जाने की जिद कर रही थी. मना करने के कारण वह गुस्सा में ऐसा कदम उठा ली होगी.

Also Read: झारखंड : पीएमएलए कोर्ट ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन को न्यायिक हिरासत में भेजा, 6 मई को फिर होगी पेशी

पहले भी घर छोड़कर चली गयी थी बैंगलुरु

बताया कि 23 जनवरी, 2022 को बेटी को स्कूल पहुंचाने के बहाने बच्ची को स्कूल में छोड़कर बिना बताये मृतक गायब हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि वह काम करने बैंगलुरु चली गयी थी. 15 दिन पहले वह बैंगलुरु से लौटकर अपने मायके ओलमोंडा बाकुटोली में रह रही थी. एक सप्ताह पहले मृतका अपने ससुराल बरगांव बोडयाटोली आयी थी. बीते दो-तीन दिनों से मायके जाने की जिद कर रही थी. बीते डेढ़ वर्ष बाद घर लौटने और बेटी छोटी होने के कारण संदीप ने उसे मायके जाने नहीं दे रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें