12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद संतोष की कुर्बानी भुलायी नहीं जा सकती : डीआइजी

सीआरपीएफ डीआइजी ने चपका चौक पर प्रतिमा का किया अनावरण

घाघरा.

घाघरा प्रखंड के चपका चौक पर रविवार को शहीद संतोष उरांव की प्रतिमा का अनावरण हुआ. मौके पर सीआरपीएफ के डीआइजी रवींद्र भगत, शहीद के परिजन समेत सीआरपीएफ के कई अधिकारी मौजूद थे. सभी ने माला पहना कर मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. डीआइजी रवींद्र भगत ने कहा कि शहीद संतोष की कुर्बानी भुलायी नहीं जा सकती है. वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. उनके इस बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है. युवा उनके पद चिन्हों पर चल कर देश की सेवा के लिए आगे आयें. ज्ञात हो कि 17 नवंबर 2023 को चाईबासा हाथीबुरु के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में प्रखंड के तुरियाडीह गांव निवासी संतोष उरांव शहीद हो गये थे. मौके पर शहीद की पत्नी फूलसुंदरी देवी, मां गीता देवी, भाई संतराम उरांव, प्रमुख सविता देवी, कृष्णा लोहरा, सतवंती देवी, समीर भगत, आदित्य भगत, झरी उरांव, घुड़ा उरांव, अंगणी उरांव, अरुण पांडे, परमेश्वर साय, रामरीत उरांव, बाल किशुन उरांव, शीला उरांव, देवेंद्र उरांव आदि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें