14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंता की बात : गुमला में 3 अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों ने की आत्महत्या

गुमला में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की आत्महत्या ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस मामले में एक मजदूर सहित मैट्रिक के दो छात्रों ने सुसाइड किया.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. गुमला शहर में मजदूर ने फांसी लगा ली जबकि बसिया में मैट्रिक की छात्रा और भरनो में मैट्रिक के छात्र ने आत्महत्या की. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. तीनों लोगों ने आत्महत्या क्यों की. इसका पता नहीं चल रहा है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

गुमला में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गुमला शहर के सिसई रोड गांधी नगर में रायडीह थाना के पतराटोली निवासी स्वर्गीय मिलकुस मिंज के पुत्र जोसेफ मिंज (40 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. गत दिनों वह गुमला गांधी नगर में अपनी छोटी बहन का ससुराल आया हुआ था. छोटी बहन के पास उसका एक बेटा रहता है. जिससे वह मिलने आया था. घटना के संबंध में मृतक के जीजा नेल्शन लकड़ा ने बताया कि जोसेफ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. उसके दिल्ली जाने के बाद उसकी पत्नी भी मजदूरी करने दिल्ली चली गयी. परंतु दिल्ली जाने से पहले वह अपने बेटे को यहीं छोड़ गयी. इधर, जोसेफ दिल्ली से वापस अपने घर आया हुआ था और गत दिनों वह अपने बेटे से मिलने के लिए यहां आया था. रात में खाना-पीना होने के बाद सभी सोने चले गये. जोसेफ समीप वाले कमरे में सोने चला गया. सुबह में उठने के बाद पता चल रहा है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नेल्शन ने घटना की सूचना वार्ड पार्षद सीता देवी को दिया. सूचना मिलते ही पार्षद मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने सदर थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस पहुंची. जहां पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.

बसिया में मैट्रिक की छात्रा ने आत्महत्या की

बसिया थाना क्षेत्र के घुनसेरा गांव निवासी मिथिला कुमारी (16 वर्ष) ने अपने ही घर में किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर थानेदार छोटू उरांव ने रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 10.00 बजे मिथिला घर पर अकेली थी. जहां उसने जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद फ़ोन से अपनी बहन को इसकी जानकारी दी. घटना के बाद आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की मां ने बताया कि वह इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा लिखी थीं. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला हैं.

Also Read: झारखंड : 18 साल से माता-पिता को तलाश कर रही गुमला की एक बेटी, पुलिस से मांगी मदद

भरनो में मैट्रिक के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भरनो थाना के आमलिया टंगराटोली निवासी सुमेर उरांव (15 वर्ष) ने शनिवार की देर रात्रि पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक शनिवार को गांव के सरहुल शोभायात्रा में शामिल हुआ और रातभर घर नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन किया. परंतु वह नहीं मिला. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव से दूर स्थित टंगराटोली के पेड़ पर सुमेर उरांव का शव लटका देखा और परिजनों को सूचना दी. मृतक प्लस टू हाई स्कूल भरनो का छात्र था और इसबार मैट्रिक का परीक्षा दिया था. इस संबंध में कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि मामला आत्महत्या की है. घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें