गुमला. झारखंड सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने गुमला जिले का दौरा कर विभिन्न पर्यटक स्थलों व खेल से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली. स्थल पर जाकर वहां की व्यवस्था व सुविधा को भी देखा. श्री कुमार ने आंजन धाम, अंबाघाघ नागफेनी और मसरिया डैम जैसे पर्यटक स्थलों का दौरा किया. उन्होंने इन स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा व सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, परियोजना निदेशक रीना हांसदा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. श्री कुमार ने सर्वप्रथम भरनो स्थित निर्माणाधीन प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निरीक्षण कर संचालित योजनाओं का मूल्यांकन किया. इसके बाद उन्होंने ललित उरांव प्रखंड स्तरीय स्टेडियम व अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला का निरीक्षण किया. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक ट्रैक निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्वामी विवेकानंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम चंदाली का निरीक्षण कर खेल क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने जिले के सभी खेल मैदानों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने, पंचायत स्तरीय खेल समितियों के गठन, जीर्णोद्धार कार्यों की मरम्मत और खेल मैदानों के रखर-खाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किये. उन्होंने जिले में खेल और पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है