यौन शोषण की पीड़िता की नहीं हो रही मेडिकल जांच, गुमला पुलिस नहीं ले रही रुचि
आदिवासी महिला के साथ हुए यौन शोषण के एक मामले में गुमला पुलिस रुचि नहीं ले रही है. यौन शोषण की पीड़ित महिला का मेडिकल नहीं हो रहा है.
गुमला : आदिवासी महिला के साथ हुए यौन शोषण के एक मामले में गुमला पुलिस रुचि नहीं ले रही है. यौन शोषण की पीड़ित महिला का मेडिकल नहीं हो रहा है. महिला बसिया प्रखंड की है. गुमला पुलिस के बुलावे पर महिला चार दिन से गुमला सदर अस्पताल मेडिकल के लिए आ रही है. परंतु गुमला पहुंचने के बाद पीड़िता का बिना मेडिकल कराये पुलिस द्वारा वापस भेज दिया जा रहा है.
इससे पीड़िता परेशान है. बसिया से गुमला आने-जाने में भी खतरा है. पीड़िता ने बताया कि वह आदिवासी महिला है. पहले तो आवेदन लेने के लिए पीड़िता को अलग-अलग थाना में दौड़ाया गया. जब गुमला थाना में आवेदन जमा हुआ तो अब पीड़िता को मेडिकल के नाम पर परेशान किया जा रहा है. महिला ने कहा कि उसके दो बच्चे हैं. उसका पति उसे छोड़ दिया है.
इसका गलत फायदा उठाते हुए सिसई प्रखंड के कलीम अंसारी ने उसके साथ पहले दुष्कर्म किया. बाद में बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ यौन शोषण करता रहा. पीड़िता ने कलीम अंसारी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है.