Loading election data...

मनरेगा के मामले में राज्य में गुमला का शानदार प्रदर्शन, सरकार की तरफ से मिला सम्मान

मनरेगा के मामले गुमला ने पूरे राज्य ने प्रदर्शन किया है. मंत्री आलमगीर आलम ने जिले को सम्मानित किया. सामाजिक अंकेक्षण एवं अन्य मनरेगा कार्य में गुमला जिला का उत्कृष्ट प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 11:40 AM

गुमला : मनरेगा में पूरे राज्य भर में गुमला जिला का उत्कृष्ठ प्रदर्शन है. मनरेगा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मनरेगा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में गुमला जिले को सम्मानित किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने प्रोजेक्ट भवन रांची में आयोजित कार्यक्रम में संसदीय कार्य ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सरकार आलमगीर आलम, ग्रामीण विकास सचिव डॉक्टर मनीष रंजन एवं मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर उपविकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी को सम्मानित किया गया.

सम्मानित होने के बाद उपविकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि उपायुक्त के नेतृत्व में मनरेगा का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण में गुमला का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, जिसका प्रतिफल सम्मान के रूप में गुमला जिला को मिला है. बताते चलें कि सामाजिक अंकेक्षण के तहत गुमला जिले में 49 प्रतिशत राशि की वसूली की गयी है, जिसको लेकर उपविकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी को सम्मानित किया गया है.

वहीं मनरेगा के सफल क्रियान्वयन तथा मनरेगा योजनांतर्गत गुमला जिला द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर जिला प्रशासन ने उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी को अनेकों शुभकामनाएं व बधाई दी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version