कोरोना काल में झारखंड की 80 हजार रसोइया सह सहायिकाओं को सीएम हेमंत सोरेन की सौगात, मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि, पढ़िए कब से मिलेगा लाभ
Mid day meal scheme, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मध्याह्न भोजन योजना (Mid day meal scheme) के अंतर्गत कार्यरत रसोइया सह सहायिकाओं को राज्य योजनान्तर्गत दिए जाने वाले अतिरिक्त मानदेय को लेकर 39 करोड़ 79 लाख 55 हजार रुपए खर्च करने की स्वीकृति दे दी है. यह राशि वार्षिक दस माह के लिए है. इतना ही नहीं, इनके मानदेय में 500 रुपए प्रति माह का इजाफा किया गया है. इस तरह अब इन्हें प्रतिमाह दो हजार रुपए मानदेय मिलेगा. यह बढ़ोत्तरी एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी. इसका लाभ 79,991 रसोइया सह सहायिका को मिलेगा.
Mid day meal scheme, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मध्याह्न भोजन योजना (Mid day meal scheme) के अंतर्गत कार्यरत रसोइया सह सहायिकाओं को राज्य योजनान्तर्गत दिए जाने वाले अतिरिक्त मानदेय को लेकर 39 करोड़ 79 लाख 55 हजार रुपए खर्च करने की स्वीकृति दे दी है. यह राशि वार्षिक दस माह के लिए है. इतना ही नहीं, इनके मानदेय में 500 रुपए प्रति माह का इजाफा किया गया है. इस तरह अब इन्हें प्रतिमाह दो हजार रुपए मानदेय मिलेगा. यह बढ़ोत्तरी एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी. इसका लाभ 79,991 रसोइया सह सहायिका को मिलेगा.
आपको बता दें कि केंद्र प्रायोजित इस योजना के अंतर्गत विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन के तहत कार्यरत प्रत्येक रसोइया सह सहायिका को एक हजार रुपए मानदेय देने का प्रावधान है. इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत का अंशदान करती है, लेकिन राज्य सरकार अपने संसाधनों के बलबूते इन्हें हर माह अतिरिक्त पांच सौ रुपए जोड़कर देती आ रही है. इस राशि में अब पांच सौ रुपए की बढ़ोत्तरी कर एक हजार रुपए कर दिया गया है. इस तरह सभी रसोइया सह सहायिकाओं को प्रतिमाह दो हजार रुपए मानदेय मिलेगा. यह बढ़ोत्तरी एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी. इसका लाभ 79,991 रसोइया सह सहायिका को मिलेगा.
कोरोना काल में भी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रसोइया सह सहायिकाओं की सुध ली है. मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत रसोइया सह सहायिकाओं के लिए राज्य योजनान्तर्गत दिए जाने वाले अतिरिक्त मानदेय को लेकर 39 करोड़ 79 लाख 55 हजार रुपए खर्च करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है. इतना ही नहीं, राज्य की 79,991 रसोइया-सह-सहायिकाओं के मानदेय में राज्य योजना के तहत 500 रुपए प्रति माह का इजाफा किया गया है. इस तरह अब इन्हें प्रतिमाह दो हजार रुपए मानदेय मिलेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra