गुमला.
शहर के बाजार टांड़ में शनिवार को चांदनी चौक निवासी 46 वर्षीय अनिल कुरैशी को तीन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में हुआ. उसने थाना में तीन आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक अनिल साप्ताहिक बाजार में चिकेन की दुकान लगाता है. शनिवार को दुकान जाने के क्रम में दुकान के समीप एक रिक्शा वाला सब्जी उतार रहा था. उसने रिक्शे वाले को सड़क से किनारे रिक्शा करने के लिए कहा. तभी बाजार टांड़ कसाई मुहल्ला निवासी तबरेज, परवेज व टुन्ना ने अनिल कुरैशी के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे वह घायल हो गया.