पेड़ से गिर कर अधेड़ की मौत
पालकोट की घटना
पालकोट. हरिजन टोली निवासी सुरेश नायक (55) की पंडरा पानी गांव में कटहल के पेड़ से गिरने से मौत हो गयी. पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार सुरेश कटहल बेचने का काम करता था और कटहल तोड़ने पंडरा पानी गांव गया हुआ था. सुरेश पेड़ पर चढ़ कर कटहल तोड़ रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और जमीन पर गिर गया. जमीन पर गिरने के कारण अधिक चोट लगी. घटना के बाद उसके सहयोगी उसे पालकोट सीएचसी लाये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सुरेश परिवार में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था. घटना की सूचना पंचायत के मुखिया को दी गयी, परंतु सूचना मिलने के बाद भी मुखिया पीड़ित के घर नहीं पहुंचा. इससे हरिजन टोली के लोगों में मुखिया के खिलाफ आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि खबर मिलने के बावजूद मुखिया जंसिता मिंज पीड़ित परिवार से एक बार भी मिलने नहीं आयी.