18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

नहाने के क्रम में घटी घटना

गुमला.

सदर थाना के पनसो गांव निवासी नंदू महतो (40) की मौत सोमवार को तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे तालाब से निकाल कर सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के क्रम में चिकित्सक डॉक्टर प्रेमचंद्र भगत ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते गुमला पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे वह गांव स्थित तालाब में नहाने गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी.

सड़क हादसे में दो युवक घायल

गुमला

. सोसो मोड़ के समीप रविवार की रात दो बाइक की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये. घायलों में सोसो मोड़ निवासी आदित्य उरांव व अभिषेक उरांव शामिल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को गुमला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों युवक बाइक से पीएम का कार्यक्रम देख कर लौट रहे थे, तभी सोसो मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से भिड़ंत हो गयी. घटना के बाद एक बाइक चालक वहां से फरार हो गया.

सर्पदंश से महिला की मौत

गुमला.

सदर थाना की कतरी पंचायत के बरकनी गांव निवासी ज्योति होरो (43) की मौत रविवार की रात सांप के डंसने से हो गयी. सांप के डंसने के बाद परिजनों ने उसे रात में ही आनन-फानन में गुमला सदर अस्पताल पहुंचाये, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतका के पुत्र फूलचंद होरो ने बताया कि उसकी मां रात्रि में मडुआ व बादाम की खेत में रखवाली करने के लिए गयी थी. इस दौरान वह खेत में बने कुंबा घर में मच्छरदानी लगा कर सो गयी थी, जहां एक करैत सांप घुस गया गया और उसकी मां के जांघ में डंस लिया.

कुआं में कूद कर महिला ने दी जान

रायडीह.

थाना क्षेत्र के खीराखाड़ गांव निवासी किरण बाला सिंह (44) ने रविवार की रात गांव के ही एक कुआं में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कुआं से निकाल कर कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व मृतका के पति कृष्णा सिंह की मौत फिल्म गांव के समीप पुल के नीचे गिरने से हो गयी थी. तब से पति की मौत के सदमे में पत्नी किरण बाला सिंह की दिमागी हालत खराब हो गयी थी. वह इधर-उधर घूमते रहती थी. रविवार की रात में वह अचानक घर से निकली और कुआं में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें