12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों की धमकी के बाद शिक्षक ने बंद किया स्कूल आना, बच्चों की पढ़ाई बाधित, ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप

स्कूल के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने शिक्षक व संयोजिका को हटाने की मांग प्रशासन से की है.

गुमला : घाघरा प्रखंड की सरांगो पंचायत स्थित जमगई प्रावि के शिक्षक को उग्रवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है, जिससे शिक्षक डर से स्कूल आना बंद कर दिया है. इससे महीनों से बच्चों की पढ़ाई बाधित है. पढ़ाई बाधित होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि पढ़ाई नहीं होने पर बच्चे पूरा दिन खेलते रहते हैं. अगर यही व्यवस्था रही, तो स्कूल में तालाबंदी की जायेगी. इधर, शिक्षक कृष्णा लोहरा ने कहा कि मुझे धमकी मिली है कि स्कूल आओगे, तो जान से मार देंगे. डर से मैं विद्यालय नहीं जा रहा हूं. मैंने शिक्षा विभाग को लिखित जानकारी दे दी है.

स्कूल में दूसरे शिक्षक की हो प्रतिनियुक्ति : ग्रामीण

स्कूल के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने शिक्षक व संयोजिका को हटाने की मांग प्रशासन से की है. ग्रामीणों ने शिक्षक कृष्णा कुमार लोहरा व संयोजिका प्रमिला देवी पर आरोप लगाया कि दोनों नेटवर्किंग के काम में व्यस्त रहते हैं. विद्यालय में नहीं आते हैं, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. बच्चे घर से विद्यालय आते हैं, लेकिन सिर्फ खेल कर व खिचड़ी खाकर वापस घर चले जाते है.

विभाग को बीते एक सितंबर 2023 को आवेदन दिया गया था कि उक्त शिक्षक व संयोजिका को विद्यालय से हटाया जाये, ताकि बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से हो सके. लेकिन अब तक किसी भी तरह की पहल विभाग द्वारा नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने कहा यदि एक सप्ताह के अंदर विभाग द्वारा शिक्षक व संयोजिका को नही हटाया गया, तो विद्यालय में ताला लगाया जायेगा और इसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी.

शिक्षक को उग्रवादियों से मिली धमकी के संबंध में ग्रामीणों ने अनभिज्ञता जाहिर की है. मौके पर उप मुखिया जगन्नाथ बड़ाइक, प्रदीप उरांव, सुशील पहान, धनेश लोहरा, पांडे भगत, सतराम लोहरा, एतवारी देवी, वासुदेव उरांव, फुलमनी देवी, डुबो देवी, महरंग देवी, सूरजी देवी आदि मौजूद थे.

मैं नेटवर्किंग का काम छोड़ चुकी हूं व नियमित स्कूल आती हूं. विद्यालय में बच्चों के लिए नियमित खाना बनाती हूं.

प्रमिला देवी (संयोजिका)

जमगई प्राथमिक विद्यालय के मामले की जांच की जायेगी. शिक्षक की बात व ग्रामीणों के आरोप की जांच की जायेगी.

प्रीति कुजूर (बीइइओ, घाघरा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें