Jharkhand Lockdown : झारखंड में 3 जून तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, अब 2 बजे तक ही खुले रहेंगे सचिवालय, पूर्व की तरह जारी रहेगी पाबंदी

Jharkhand Lockdown (रांची) : झारखंड में मिनी लाॅकडाउन यानी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि चौथी बार बढ़ी है. अब आगामी 3 जून तक राज्य में मिनी लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़ पूर्व की पाबंदी जारी रहेगी. वहीं, अब दोपहर 2 बजे तक ही सचिवालय खुले रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2021 9:24 PM

Jharkhand Lockdown (रांची) : झारखंड में मिनी लाॅकडाउन यानी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि चौथी बार बढ़ी है. अब आगामी 3 जून तक राज्य में मिनी लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़ पूर्व की पाबंदी जारी रहेगी. वहीं, अब दोपहर 2 बजे तक ही सचिवालय खुले रहेंगे.

बता दें कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि चौथी बार बढ़ायी गयी है. राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 22 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2021 को पहली बार लागू किया गया था. इसके बाद दूसरी बार 13 मई तक लागू किया गया. वहीं, तीसरी बार इसे 27 मई तक बढ़ाया गया. इसके बाद अब आगामी 3 जून, 2021 तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानी मिनी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया.

एक तिहाई कर्मचारियों के साथ खुलेगा सचिवालय

आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सचिवालय को दोपहर दो बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया. इस दौरान संयुक्त सचिव से ऊपर स्तर के सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से सचिवालय आना होगा. वहीं, 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सचिवालय के विभिन्न विभाग कार्य करेंगे. इसके अतिरिक्त ई-पास की अनिवार्यता जारी रहेगी. लेकिन, सरकारी कर्मियों, मीडियाकर्मियों तथा बड़ी कंपनियों तथा फैक्ट्रियों में काम करने वालों का ड्यूटी पास ही मान्य होगा. इन्हें ई-पास की अनिवार्यता से छूट दी गयी है.

इधर, राज्य में लागू मिनी लाॅकडाउन का असर भी दिखने लगा है. लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी दिखने लगी है. वहीं, कोरोना को मात देकर घर वापस जाने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़े में भी कमी आयी है. वर्तमान में राज्य में 17,569 एक्टिव केस है.

Also Read: Cyclone Yaas In Jharkhand LIVE : चक्रवाती तूफान यास को लेकर हाई अलर्ट पर प्रशासन, NDRF की टीम भी मुस्तैद, लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

बता दें कि मिनी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़ जहां दोपहर 2 बजे के बाद दुकानें रखी गयी है, वहीं इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बसों के परिचालन पर भी रोक लगायी गयी है. दूसरी ओर, घर से बाहर निकलने पर E-Pass की व्यवस्था की गयी है.

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव अमिताभ कौशल और सचिव अबुबकर सिद्दीकी मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version