मंत्री चंपई सोरेन ने लिया संज्ञान, गुमला उपायुक्त को दिया ये निर्देश अब चरवा उरांव को मदद की जगी उम्मीद

चरवा उरांव के घर की स्थिति व सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहे लाभ से संबंधित समाचार प्रभात खबर में छपा है. समाचार छपने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा को निर्देश दिया है कि चरवा उरांव के मामले में संज्ञान लेकर परिवार की मदद करे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2021 1:03 PM

गुमला : प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. मंत्री चंपई सोरेन ने चरवा उरांव की समस्या पर संज्ञान लिया है. उन्होंने गुमला उपायुक्त को ट्विट कर निर्देश दिया है कि चरवा उरांव को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाये. मंत्री द्वारा संज्ञान लेने के बाद विकलांग चरवा उरांव को सरकारी मदद मिलने की उम्मीद जगी है. चैनपुर प्रखंड के बारडीह पंचायत स्थित कोचागानी गांव के चरवा उरांव विकलांग है. उसकी पत्नी सिनगी देवी भी नि:शक्त है.

चरवा उरांव के घर की स्थिति व सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहे लाभ से संबंधित समाचार प्रभात खबर में छपा है. समाचार छपने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा को निर्देश दिया है कि चरवा उरांव के मामले में संज्ञान लेकर परिवार की मदद करे. चरवा उरांव व उसकी पत्नी को पेंशन योजना का लाभ दिया जाये. साथ ही अन्य सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से भी जोड़ा जाये. चरवा के दोनों बच्चों की पढ़ाई न रूके.

इसका प्रबंध भी करने के लिए कहा है. इधर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने भी गुमला प्रशासन से चरवा उरांव के परिवार की मदद करने के लिए कहा है. यहां बता दें कि 20 वर्ष पूर्व भूटान के वर्मा में चरवा उरांव का एक पैर कट गया. इसके बाद वह लाचार होकर घर पर पड़ा है. पत्नी भी नि:शक्त है. इसलिए चरवा के बेटा व बेटी की पढ़ाई गरीबी के कारण बंद हो गयी. परंतु मंत्री श्री सोरेन के संज्ञान लेने के बाद अब पुन: दोनों भाई बहनों को आगे की पढ़ाई करने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version