गुमला: गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. दो सगे भाइयों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग का अपहरण किया. इसके बाद जंगल में ले जाकर दरिंदगी की. सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या करने की योजना थी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर लड़की किसी तरह वहां से भाग निकली. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अनिल बेक 20 वर्ष, अनूप बेक 19 वर्ष और रोबिन लकड़ा 22 वर्ष को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अनिल और अनूप सगे भाई हैं. तीनों आरोपी अमगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बाजार से घर लौट रही थीं दो सहेलियां
रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि दो लड़कियां जारी प्रखंड के अमगांव बाजार गयी थीं. बाजार से दोनों सहेलियां वापस लौट रही थीं. तभी अमगांव जंगल के समीप तीन युवकों ने दोनों सहेलियों को रोक लिया. युवकों की गलत मंशा देखते हुए एक लड़की वहां से भाग गयी, लेकिन तीनों युवकों ने एक नाबालिग को पकड़ लिया. उसे रास्ते से उठाकर घने जंगल में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया. मौके से भागी हुई लड़की गांव पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन खोजने निकले, परंतु नाबालिग नहीं मिली. देर रात को तीनों युवकों के चंगुल से नाबालिग किसी तरह भागकर घर पहुंची और घटना की जानकारी दी. थाने में आकर पीड़िता ने शिकायत की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
निशानदेही पर पकड़े गए आरोपी
नाबालिग जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर उन लड़कों से जान बचाकर किसी तरह भाग निकली और देर रात घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी. परिजन पीड़िता को लेकर रायडीह थाना पहुंचे. पीड़िता ने दुष्कर्मियों का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: बिहार के सासाराम की भाभीजी से ब्राउन शुगर खरीदते थे अपराधी, ऐसे चढ़े रांची पुलिस के हत्थे
ये भी पढ़ें: रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर