गुमला, दुर्जय पासवान. झारखंड के गुमला जिला में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा मां बनी है. 15 साल की छात्रा ने शुक्रवार की रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर गुमला सदर अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया. नाबालिग छात्रा के मां बनने की खबर के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. छात्रा के बयान पर गुमला सदर थाना में केस दर्ज हो गया है.
नाबालिग को मां बनाने वाला शख्स सत्यार्थी साय है, जो आंजन मड़वा गांव का निवासी है. वह रिश्ते में छात्रा का चाचा लगता है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. सीडब्ल्यूसी गुमला ने नवजात शिशु को अपने संरक्षण में ले लिया है. छात्रा को उसके परिवार के लोग अपने घर ले गये. सीडब्ल्यूसी (CWC Gumla) ने छात्रा के अलावा उसके परिवार के सदस्यों का बयान भी दर्ज कर लिया है.
छात्रा का अगस्त 2022 में कस्तूरबा स्कूल में आठवीं कक्षा में नामांकन कराया गया. वार्डेन के अनुसार, जब से छात्रा का स्कूल में नामांकन हुआ, वह अक्सर जैकेट पहने रहती थी. अगर जैकेट नहीं पहनती थी, तो शॉल ओढ़कर रहती थी. वह अपने कमरे से बाहर कम ही निकलती थी.
Also Read: दुष्कर्म की शिकार नाबालिग लड़कियों को नहीं मिल रहा मुआवजा, गुमला के कस्तूरबा स्कूल में भी नहीं हो रहा एडमिशन
सहेलियों से भी ज्यादा बात नहीं करती थी. इसलिए उसके गर्भवती होने की जानकारी नहीं मिली. शुक्रवार की शाम को अचानक उसके पेट में दर्द हुआ तो छटपटाने लगी. उसे अस्पताल ले गये तो पता चला कि वह गर्भवती है.
परिजनों के अनुसार, छात्रा का अपने ही चचेरे चाचा आंजन मड़वा निवासी सत्यार्थी साय के साथ प्रेम प्रसंग था. उसका चाचा पहले से शादीशुदा है. उसका एक बच्चा भी है. घर में परिवार के लोगों ने बैठक करके दोनों को समझाया भी था. अंत में अगस्त महीने में छात्रा का नामांकन कस्तूरबा स्कूल में करा दिया, ताकि वह गांव से दूर रहे. बताया जा रहा है कि स्कूल में नामांकन से पहले ही चाचा ने छात्रा के साथ तीन बार शारीरिक संबंध बनाये थे.
सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन कृपा खेस ने बताया कि छात्रा ने अपनी नवजात बेटी को अपनाने से इनकार कर दिया है. उसने लिखित आवेदन भी सीडब्ल्यूसी को दिया है. नवजात को सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में ले लिया गया है. दो महीने तक इंतजार करेंगे. अगर नवजात को परिवार के लोग नहीं अपनायेंगे, तो उसे गोद की प्रक्रिया में भेज दिया जायेगा.
Also Read: Jharkhand news: कस्तूरबा स्कूल गुमला की 28 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार, 7 बीमार, दो की स्थिति गंभीर
गुमला के थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी चाचा के खिलाफ गुमला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस पदाधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गये हैं. अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस वाले उसकी तलाश में हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.