गुमला. गुमला थाना की आंजन पंचायत में एक नाबालिग का अपहरण कर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. दुष्कर्म के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. जानकारी के अनुसार लड़की अपने गांव में ही सरस्वती पूजा देखने जा रही थी, तभी रास्ते में दो युवक उसे उठा कर ले गये और अर्द्धनिर्मित घर में रेप किया. लड़की ने भागने का प्रयास किया था, जिससे वह गिर कर घायल भी हो गयी. गुरुवार को पीड़िता ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के ही आलोक उरांव व रोहित उरांव को अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
पालकोट. थाना क्षेत्र के मुर्गाटोली मोड़ के समीप बाइक सवार बोल्डर पत्थर से अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गये. घायलों में ससिया बसिया निवासी बसंत डुंगडुंग (35) व उसका भाई डेविड़ डुंगडुंग (30) शामिल हैं. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने बसंत डुंगडुंग की स्थिति देख रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन रिम्स ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गयी.बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चार बाइक बरामद
रायडीह. रायडीह पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसमें पहामू गांव पुसो थाना निवासी ओम प्रकाश महतो, पवन महतो व शंश महतो शामिल हैं. यह जानकारी देते हुए थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जशपुर छत्तीसगढ़ से बाइक चोरी कर झारखंड गुमला की ओर आ रहे. एसपी के निर्देश पर थाना के सामने जांच अभियान चलाया गया. साथ ही गश्ती टीम को भी अलर्ट कर दिया गया. कुछ देर में गश्ती टीम को चोरी की बाइक रायडीह थाना के डुमटरटोली के पास दिखायी दी. उस बाइक को रोक कर जांच की गयी, जिसमें बाइक चोरी की बात स्वीकार की गयी. बाइक की चोरी के आरोप में उपरोक्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को थाना लाकर पूछताछ में बताया कि हम सभी चोरी कर बाइक का नंबर प्लेट हटा कर बेचते हैं. इस सभी चोरों के निशानदेही पर उनके घर पर छिपायी तीन और बाइक बरामद की गयी. तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा गया.टेंपो के धक्के से वृद्ध की मौत
गुमला. चैनपुर थाना के छतरपुर गांव निवासी जेवियर सेबिटिनुस मिंज (79) की अज्ञात टेंपो ने बुधवार की देर शाम धक्का लगने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया व गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना बुधवार की शाम साढ़े सात बजे की है. परिजनों ने बताया कि जेवियर सेबिटिनुस मिंज बुधवार की शाम साढ़े सात बजे घर से पैदल निकला था, जिसे पीछे से अज्ञात टेंपो द्वारा धक्का मारने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.कुआं में गिर कर वृद्धा की मौत
गुमला. सदर थाना क्षेत्र के केरागानी गांव निवासी ठुमा उराइन (65) की मौत गत बुधवार को कुआं में गिर कर डूबने से हो गयी. परिजनों ने ठुमा उराइन को कुआं से निकाल सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि वह कुआं में हाथ पैर धोने के लिए गयी थी, जहां फिसल कर गिरने व डूबने से उसकी मौत हो गयी.सड़क हादसे में घायल महिला की मौत
बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के जाहुप गांव निवासी सुखनी बृजिया (52) सड़क हादसे में घायल हो गयी थी, जिसका इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा था. बुधवार की रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार को सुखनी बृजिया बिशुनपुर बाजार गयी थी, जहां से पैदल वापस अपने घर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गयी थी, जिसकी मौत इलाज के क्रम में हो गयी.सड़क हादसे में युवक की मौत
सिसई. थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव के समीप बाइपास सड़क पर बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार हेसागुटू गांव निवासी चमन उरांव (23) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. सूचना पर सिसई पुलिस ने शव व बाइक को उठा कर थाना ले आयी. थाना में युवक की पहचान पुसो थाना क्षेत्र के हेसागुटु गांव निवासी बंधना उरांव के बेटे चमन उरांव के रूप में हुई है. गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है