Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के मुरगू में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता अपनी दो सहेलियों के साथ धान मिसाने गयी थी. देर शाम घर लौटने के क्रम में दो युवकों ने नाबालिग को पकड़ लिया, जबकि पीड़िता की सहेलियां भागकर गांव पहुंची और घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने दुष्कर्म के एक आरोपी को खदेड़कर पकड़ा, जबकि एक अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहा गया. जिसे पुलिस ने पकड़ा.
दुष्कर्म को लेकर मंगलवार को पीड़ित लड़की ने दो युवकों के विरुद्ध सिसई थाने में नामजद प्राथमिक दर्ज करायी है. मामला दर्ज करने के 4 घंटे में ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें मुरगू गांव निवासी चंदन साहू (20 वर्ष) और बबलू खान (19 वर्ष) है.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता सोमवार को अपनी दो सहेलियों के साथ अपने गांव से मुरगू गांव धान कुटाने गयी थी. धान कूटाकर शाम के करीब साढ़े छह बजे मुरगू से घर लौट रही थी. इसी दौरान मुरगू गांव के दोनों युवक एक बाइक से आये और रास्ता रोककर पीड़ित लड़की का हाथ पकड़कर खेत में झाड़ी की ओर खींचते हुए ले जाने लगे. भयवश उसकी दोनों सहेली मौके से फरार होकर फोन से घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया.
Also Read: नक्सली संगठन JJMP के दो सदस्य गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग कर भागने की थी काेशिश, कई हथियार बरामद
उधर, सूचना मिलते ही मेडयाटोली के ग्रामीण दौड़ते हुए घटनास्थल आये. तब तक चंदन कुमार लड़की से दुष्कर्म कर चुका था और उसका सहयोगी बबलू खान दुष्कर्म करने की तैयारी कर रहा था. लेकिन, ग्रामीणों को देखकर दोनों मौके से भागने लगे. ग्रामीणों ने खदेड़कर बबलू को पकड़ लिया. इस बीच चंदन मौके से अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा.
बबलू को पकड़ने के बाद ग्रामीण उसे मेडयाटोली ले गये. जहां रात में एक बैठक कर मामले को 50 हजार में रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन, समय रहते किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. बैठक में ही थानेदार रवि होनहांगा पहुंचकर आरोपी युवक बबलू व पीड़िता को लेकर थाना ले आये. मंगलवार को लड़की का मेडिकल के बाद उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चंदन को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
Posted By: Samir Ranjan.