दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बनी मां
मौसा ने नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म
गुमला. शहर के एक मोहल्ले की दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने सदर अस्पताल गुमला में रविवार की रात एक नवजात शिशु को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है. जानकारी के मुताबिक पांच माह पूर्व नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल गुमला लाया गया था, जहां जांच के क्रम में उसके पेट में पांच माह की गर्भवती होने की बात पता चली. यह सुन परिजनों के होश उड़ गये और परिजन नाबालिग से पूछताछ की, तब उसने बताया कि मोहल्ले के उसके अपने मौसा ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया था. उसने बताया कि उसकी मां शहर की एक दुकान में काम करती है. जब घर पर कोई नहीं था, तब मौसा घर आया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही इस बात को किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी. जब लड़की पांच माह की गर्भवती हो गयी, तब लोगों को इस बात का पता चला. इसके बाद समाज में पंचायत हुई थी. इसमें पीड़िता के मौसा ने पूरे मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. लेकिन समझौता नहीं हुआ. इसके बाद पीड़िता के परिजन गुमला थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. फिलहाल आरोपी जेल में है. पांच माह की गर्भवती होने के कारण उसका ऑपरेशन संभव नहीं था. इसके बाद रविवार को पीड़िता ने एक लड़का को जन्म दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है