गुमला में पदस्थापित मिजोरम के जवान की मौत, शव भेजा गया

मृतक जवान इफाइलिंग आइजोल मिजोरम का निवासी था. पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर एनसीसी पदाधिकारियों को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2021 1:05 PM

46-झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला के जवान आरके लाल माचुआना (41) की मौत शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गयी. घटना की सूचना गुमला पुलिस को मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर एनसीसी पदाधिकारियों को सौंप दिया. मृतक जवान इफाइलिंग आइजोल मिजोरम का निवासी था.

जानकारी सुबेदार फूल कुमार ने देते हुए बताया कि मृतक एनसीसी जवान की शुक्रवार की सुबह ब्लड प्रेशर कम हो गया था. जिसके कारण उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां उसकी मौत हृदय गति रूकने से हो गयी.

उन्होंने बताया कि जवान का पोस्टमार्टम होने के बाद एसएस हाई परिसर में उसे सलामी दी गयी. उसके बाद शव को सड़क मार्ग से रांची ले जाया गया. जहां शव के ऊपर में लेप लगाया गया, ताकि उसका शव खराब नहीं हो. उसके बाद उसे सड़क मार्ग से कोलकाता भेजा गया. जहां से प्लेन के माध्यम से उसके शव को पैतृक घर पहुंचाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version