14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक भूषण तिर्की का ऐलान- गुमला में 15 फरवरी से शुरू होगा आंदोलन

मीडिया ट्रायल कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. इसलिए हमारे हेमंत सोरेन को न्याय व इंसाफ दिलाने के लिए जिले में 15 फरवरी से आंदोलन व पदयात्रा कार्यक्रम शुरू होगा.

गुमला : झामुमो जिला कमेटी गुमला की बैठक सर्किट हाउस गुमला में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण तिर्की ने की. बैठक में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ इडी के अमानवीय व्यवहार को लेकर गुमला जिले की 159 पंचायतों के 952 गांवों में आंदोलन व पदयात्रा कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. विधायक ने कहा है कि राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में राज्य के विकास में गति लायी. गरीब-गुरबों के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया. गरीब जनता के लिए कई महत्वपूर्ण योजना शुरू की, परंतु केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के इशारे पर इडी ने हेमंत सोरेन को झूठे केस में फंसाने का काम किया है.

इतना ही नहीं राज्य के पूर्व सीएम के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं. मीडिया ट्रायल कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. इसलिए हमारे हेमंत सोरेन को न्याय व इंसाफ दिलाने के लिए जिले में 15 फरवरी से आंदोलन व पदयात्रा कार्यक्रम शुरू होगा. इस दौरान गुमला जिला अंतर्गत पड़ने वाले चारों विधानसभा क्षेत्रों में आंदोलन होगा, जिसकी तैयारी कर ली गयी है. 15 फरवरी को गुमला में पुग्गू पंचायत से अभियान की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोग हेमंत सोरेन से इतना खौफ खाये हुए हैं कि उन्हें परेशान करने के साथ साथ रिमांड में लेकर लगातार बेवजह के सवालों को पूछ रहे हैं. झारखंड में सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया गया, परंतु झारखंड की जनता के प्यार व स्नेह का परिणाम है कि यूपीए गठबंधन की सरकार को कोई हिला नहीं सका.

Also Read: गुमला विधायक भूषण तिर्की की मांग, आदिवासियों पर हुए मुकदमे वापस लेने की मांग

जरूर थोड़े समय के लिए सत्य परेशान है, परंतु, इतिहास गवाह है कि कभी सत्य हार नहीं सकता. बैठक में मो आरिफ अंसारी, रंजीत सिंह, शशि साहू, मंजू उरांव, मो कलीम अख्तर, जसिंता बारला, मो अलीम खान, सिकंदर लकड़ा, निर्मला कुजूर, विजय लक्ष्मी कुमारी, अमर टोप्पो, रवि उरांव, शशिकांत भगत, बीबी मिश्रा, राजेश टोप्पो, बेंजामिन केरकेट्टा, नीरज तिर्की, कलिस्ता बारवा, पोलिकार खलखो, फरदीन लकड़ा, छगन लाल राय, मनोज सिंह, बिमल केरकेट्टा, अनुप केरकेट्टा, पंकज महतो, संतोष टेटे, सतीश रोशन लकड़ा, अनवरूल हक, मो लड्डन, सरवन यादव, इरफान अली, हरिओम साहू, जेम्स तिर्की, जगदीश साहू आदि मौजूद थे.

विधानसभावार प्रभारियों के नाम : 

गुमला विस का प्रभारी विधायक भूषण तिर्की, केंद्रीय सदस्य रंजीत सिंह सरदार, मो आरिफ अंसारी, नप के पूर्व उपाध्यक्ष कलीम अख्तर को बनाया गया है. सिसई विस के प्रभारी केंद्रीय सदस्य अमर टोप्पो, उपाध्यक्ष शशि साहू, महिला जिलाध्यक्ष जसिंता बारला, मंजू उरांव, प्रखंड अध्यक्ष रवि उरांव बनें. बिशुनपुर विस प्रभारी अशोक खेरवार, शीला कुजूर, मनोज सिंह, शीतल उरांव को बनाया गया. जबकि सिमडेगा विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले पालकोट प्रखंड प्रभारी संतोष टेटे, जॉन केरकेट्टा, मारकुस केरकेट्टा व बीबी मिश्रा को बनाया गया है. इन प्रभारियों को जिम्मेवारी दी गयी है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पंचायत से लेकर गांव तक कार्यक्रम करें और हेमंत सोरेन द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें