मनरेगा बीपीओ 5000 रुपये ले रहा था घूस, एसीबी ने किया गिरफ्तार

घाघरा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा बीपीओ विपिन कुमार को एसीबी ने शुक्रवार को घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. मनरेगा बीपीओ 5000 रुपये घूस ले रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 2:04 PM

घाघरा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा बीपीओ विपिन कुमार को एसीबी ने शुक्रवार को घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. मनरेगा बीपीओ 5000 रुपये घूस ले रहे थे. जैसे ही मनरेगा बीपीओ ने 5000 रुपये घूस लिया. वैसे ही एसीबी ने उसे पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी के इंस्पेक्टर शाहिद गुलाम अंसारी ने बताया कि घाघरा प्रखंड के जलका ग्राम निवासी संतोष साहू ने एसीबी में आवेदन देकर बीपीओ विपिन कुमार के द्वारा 15 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की गयी थी. शिकायत मिलने के बाद सत्यापन के लिए हमलोग शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्हें पांच हजार रुपये घूस के पैसे के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.

वहीं शिकायतकर्ता संतोष साहू से पूछने पर उन्होंने बताया कि रुकी जामटोली में आंगनबाड़ी कार्य कराया जा रहा था. जिसमें बीपीओ के द्वारा 15 हजार रुपये घूस की मांग की गयी थी. जिसमें मैंने पांच हजार रुपये पहले दिया और काम को शुरू कराया. इसके बाद बीपीओ द्वारा काम को रोक दिया गया.

साथ ही कहा कि पहले पूरा पैसा दो. उसके बाद ही काम शुरू करना. जिसके बाद मैंने एसीबी को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को बीपीओ को उसके चेंबर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version