मनरेगा इंजीनियर तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त

घाघरा के मनरेगा इंजीनियर द्वारा शहीद के भाई से कूप योजना में 30 हजार रुपये घूस लेने का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बड़ी कार्रवाई की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:27 PM

3 गुम 35 में प्रभात खबर में फ्रंट पेज में छपी थी खबर

अजीत साहू, घाघरा

घाघरा के मनरेगा इंजीनियर द्वारा शहीद के भाई से कूप योजना में 30 हजार रुपये घूस लेने का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने मनरेगा के जूनियर इंजीनियर हरि उरांव को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है. उपायुक्त ने कहा है कि कुछ दिनों पूर्व मनरेगा योजना के तहत घाघरा प्रखंड के इंजीनियर द्वारा शहीद संतोष उरांव के भाई संतराम उरांव से बिरसा सिंचाई कूप की मापी पुस्त करने के लिए अवैध रूप से राशि की उगाही की गयी थी. इसके बाद बीडीओ घाघरा से पूरे मामले की जांच करायी गयी थी. जांच के बाद 30 हजार रुपये घूस लेने का मामला सही पाया गया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए इंजीनियर को कार्यमुक्त कर दिया गया. डीसी ने कहा है कि मनरेगा में अवैध राशि की उगाही की गयी है, जो मनरेगा अधिनियम का घोर उल्लंघन है तथा कदाचार की श्रेणी में आता है.

घूस मांगने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं जिले के नागरिकों के हित के लिए है. उनके सहयोग के लिए है. लाभुकों को किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को अवैध रूप से मांग की गयी राशि देने की आवश्यकता नहीं है. यदि ऐसे मामले संज्ञान में आते हैं तो अवैध राशि की मांग करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version