भरनो में मनरेगा मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी, शिकायत पर बीपीओ ने शुरू की जांच
Jharkhand news, Gumla news : गुमला के भरनो प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी भरनो पंचायत के कुम्हरो और सती टोली गांव में मनरेगा (MNREGA) द्वारा संचालित तालाब निर्माण में मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं होने की शिकायत मिली है. शिकायत मिलने पर बीपीओ जसमीन केरकेट्टा मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को मामले की जांच करने कार्य स्थल पहुंची. उन्होंने सती टोली और कुम्हरो गांव में तालाब निर्माण, मिट्टी पथ निर्माण, टीसीभी, डोभा, कच्चा नाली सहित तमाम मनरेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान मनरेगा मजदूरों से पूछताछ भी की.
Jharkhand news, Gumla news : गुमला : भरनो प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी भरनो पंचायत के कुम्हरो और सती टोली गांव में मनरेगा (MNREGA) द्वारा संचालित तालाब निर्माण में मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं होने की शिकायत मिली है. शिकायत मिलने पर बीपीओ जसमीन केरकेट्टा मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को मामले की जांच करने कार्य स्थल पहुंची. उन्होंने सती टोली और कुम्हरो गांव में तालाब निर्माण, मिट्टी पथ निर्माण, टीसीभी, डोभा, कच्चा नाली सहित तमाम मनरेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान मनरेगा मजदूरों से पूछताछ भी की.
बता दें कि सती टोली गांव में आशीष नाथ के जमीन पर तालाब निर्माण में लगे दर्जनों मनरेगा मजदूरों के खाते में मजदूरी भुगतान की राशि नहीं पहुंच रही है. कार्य में लगी महिला मजदूरों ने बीपीओ को इस बारे में पूरी जानकारी दी. मजदूरों ने कहा कि रोजगार सेवक की लापरवाही से मजदूरों का पैसा खाता में नहीं जा रहा है. इस कारण वे मनरेगा में मजदूरी करना नहीं चाहते हैं.
मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि इस संबंध में जब रोजगार सेवक से बात की जाती है, तो प्रखंड से मजदूरों के खाते में राशि भेजने की बात कहते हैं. लेकिन, जब बैंक जाकर पासबुक अपडेट कराया जाता है, तो उनके खाते में राशि दिखती ही नहीं है.
मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि कार्य में 1 दिन अनुपस्थित रहने पर रोजगार सेवक 2 दिन अनुपस्थित दिखा देते हैं. साथ ही मस्टर रोल से नाम भी हटा देते हैं. इसी बात को लेकर मनरेगा मजदूरों ने रोजगार सेवक के खिलाफ शिकायत करते हुए बकाया मजदूरी भुगतान कराने की मांग अधिकारियों से की है.
इधर, मनरेगा मजदूरों की शिकायत पर जांच करते हुए बीपीओ जसमीन केरकेट्टा ने मजदूरों को जल्द भुगतान कराने का आश्वासन देते हुए कार्य सुचारू करने की बात कही है. बीपीओ द्वारा जांच के दौरान समाजसेवी आशीष नाथ शाहदेव, शंकर उरांव, प्रवीण उरांव सहित मनरेगा मजदूर उपस्थित थे.
Posted By : Samir ranjan.