जेसीबी से खोदा जा रहा है मनरेगा तालाब
ग्रामीणों ने किया विरोध
गुमला. जारी प्रखंड स्थित मेराल पंचायत के सकतार गांव में मनरेगा का कुआं जेसीबी मशीन से खोदा जा रहा है, जबकि मनरेगा एक्ट में कुआं की खुदाई स्थानीय मजदूरों से करानी है. सोमवार की रात लाभुक राफेल मिंज ने जेसीबी मशीन से कुआं खोदने का कार्य किया जा रहा था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. इसके बाद लाभुक ने मुखिया का धौंस दिखा कर जबरदस्ती जेसीबी से खुदाई करायी. वर्ष 2023-24 के तहत सकतार गांव में मनरेगा कुआं योजना गांव के ही राफेल मिंज द्वारा कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लाभुक राफेल मिंज पंचायत के मुखिया चाजरेन मिंज का रिश्तेदार हैं, जो कि मनरेगा एक्ट के तहत मुखिया के रिश्तेदार कार्य नहीं करा सकते हैं.