मनरेगा में निबंधित आपूर्तिकर्ताओं की होगी जांच
वाउचर से राशि निकासी करने वाले आपूर्तिकर्ताओं पर होगी कार्रवाई : मनरेगा लोकपाल
वाउचर से राशि निकासी करने वाले आपूर्तिकर्ताओं पर होगी कार्रवाई : मनरेगा लोकपाल
मनरेगा की कई योजनाओं में चल रहा वाउचर का खेल
प्रतिनिधि, गुमला
सदर प्रखंड कार्यालय गुमला में मनरेगा में निबंधित आपूर्तिकर्ताओं की जांच होगी. मनरेगा लोकपाल शहबान शेख ने कहा है कि मनरेगा में निबंधित आपूर्तिकर्ताओं की जांच के लिए पत्र जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि सोशल ऑडिट में भी संज्ञान में आया है कि आपूर्तिकर्ता मेटेरियल (सामग्री) की आपूर्ति नहीं करते हैं और वाउचर से पैसे की निकासी कर लेते हैं. ऐसे मामलों में जांच करने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि बीते दिनों प्रभात खबर गुमला के अंक में मनरेगा में निबंधित कई आपूर्तिकर्ताओं के पास न तो दुकान है और न ही सामान. सिर्फ वाउचर से कर ली जा रही लाखों रुपये की निकासी शीर्षक से लगी खबर पर मनरेगा लोकपाल ने संज्ञान लिया है. गुमला में मनरेगा की योजना में वाउचर का खेल रहा है. मनरेगा की बिरसा सिंचाई कूप, गाय-बकरी शेड समेत कई योजनाएं ऐसी हैं, जिसमें आपूर्तिकर्ता वाउचर के माध्यम से योजना की राशि की निकासी अपने बैंक खाता के माध्यम से करते हैं. कई योजनाओं में तो लाभुक योजना को समय पर पूर्ण करने के लिए खुद के पास से पैसे लगाकर मेटेरियल (पत्थर, बालू, ईंट, चिप्स, छड़ समेत अन्य) खरीदते हैं और बाद में अपने पैसे के लिए आपूर्तिकर्ता के आगे-पीछे दौड़ लगाते रहते हैं. इस पूरे प्रकरण में सरकारी राशि की बंदरबांट का परसेंट (प्रतिशत) का खेल होता है, जिसका प्रभाव योजनाओं पर पड़ता है. कहीं योजना आधी-अधूरी रह जाती है, तो कहीं जैसे-तैसे कर योजना को पूरा कर दिया जाता है. सदर प्रखंड की सभी पंचायतों में ऐसी योजनाओं को देखा जा सकता है, जो आज भी अपने पूरे होने के इंतजार में है.