Loading election data...

गुमला के 200 से अधिक गांवों में जल्द पहुंचेगी मोबाइल सेवा, ग्रामीणों को मिलेगी कॉलिंग और डेटा की सुविधा

गुमला के 200 से अधिक गांवों में जल्द मोबाइल नेटवर्क पहुंचेगा. इसके लिए करीब 100 मोबाइल टावर लगेंगे. इससे जहां ग्रामीणों को डीलर से राशन लेने और एक-दूसरे से बात करने में सुविधा होगी, वहीं बच्चों को भी पढ़ाई में सहूलियत मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 9:25 PM
an image

गुमला, जगरनाथ पासवान : गुमला जिले के गांवों में BSNL के 60 और Airtel कंपनी के 40 मोबाइल टावर लगाया जायेगा. टावर लगते ही गांवों तक मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचेगा. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग मोबाइल सेवा का लाभ उठा पायेंगे. आज भी गुमला जिले के 200 से अधिक गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है. जिससे लोगों को डीलर के यहां से राशन लेने के अलावा बच्चों की पढ़ाई और दूर में रहने वाले रिश्तेदारों से बात करने में परेशानी होती है. गुमला जिला प्रशासन इन समस्याओं से वाकिफ है. इसलिए प्रशासन ने ऐसे गांवों को चिह्नित किया है. जहां आजादी के 75 साल बाद भी मोबाइल नेटवर्क नहीं है. ऐसे गांवों में मोबाइल टावर की स्थापना कर लोगों को डिजिटल युग से जोड़ने की पहल शुरू कर दी गयी है. गांवों में मोबाइल व टेलीकॉम सेवा का लाभ बहुत जल्द मिलेगा. इसके लिए गुमला डीसी सुशांत गौरव खुद लगे हुए हैं और वे गांवों में मोबाइल टावर की स्थापना के लिए संबंधित कंपनी से लगातार संपर्क में हैं.

LWE के चार मोबाइल टावर का इंस्टॉलेशन

जिला प्रशासन के अनुसार, गुमला जिले में 60 बीएसएनएल के टावर लगाने के लिए जमीन के लिए एनओसी प्रदान कर दी गयी है. बिजली का कनेक्शन होते ही टावर इंस्टॉलेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. वहीं, एयरटेल कंपनी के 44 टावर इंस्टॉलेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. डीसी ने बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है. एलडब्ल्यूई क्षेत्रों में नौ मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन करना है. जिसमें अबतक चार टावर की इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. पांच टावर इंस्टॉलेशन पर कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. जिसे जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है.

Also Read: Success Story: नक्सल प्रभावित गुमला के बिशुनपुर की अनीता दूसरी महिलाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत, जानें कैसे

159 पंचायतों में शुरू होगी डिजिटल सेवा

इस संबंध में डीसी सुशांत गौरव ने कहा कि गुमला जिले के सभी 159 पंचायतों में भारत नेट सेवा संचालित है. गुमला के जिला पंचायत पदाधिकारी को सभी पंचायतों में रिचार्ज करते हुए सभी पंचायत भवनों में डिजिटल सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. यहां बता दें कि जिले के सभी 159 पंचायतों में डिजिटल सेवा शुरू होने से लोगों को काफी फायदा होगा. अभी स्थिति यह है कि कई पंचायतों में डिजिटल सेवा शुरू नहीं हो पाया है. जिस कारण लोगों को परेशानी होती है.

Exit mobile version