16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतंत्र का गला घोंट रही है मोदी सरकार : अध्यक्ष

समाहरणालय चंदाली परिसर में एक दिनी धरना-प्रदर्शन

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नाम चार्जशीट में दाखिल करने के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना गुमला. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुमला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चैतू उरांव के नेतृत्व में इडी द्वारा सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नाम चार्जशीट में दाखिल करने के खिलाफ गुमला समाहरणालय चंदाली परिसर में एक दिनी धरना-प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने कहा कांग्रेस मोदी सरकार के हालिया क्रूर कदम की स्पष्ट रूप से निंदा करती है. नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को मनमाने व अन्यायपूर्ण तरीके से जब्त करना व पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना यह कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं है. यह कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए एक राज्य प्रायोजित अपराध है. हाल ही में सोनिया गांधी, राहुल गांधी व हमारी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना राज्य की शक्ति का एक भयावह दुरुपयोग दर्शाता है. यह लोकतांत्रिक विपक्ष के विचार पर सीधा हमला है. सत्तारूढ़ शासन द्वारा राजनीतिक धमकी का एक भद्दा प्रयास है, जो पूरी तरह से पागल हो चुका है. यह बदले की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है. कांग्रेस पार्टी व उसका नेतृत्व कभी चुप नहीं रहेगा. हमने पहले भी भारत की आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी है और हम फिर से ऐसा करेंगे. सत्य, न्याय व संवैधानिक लोकतंत्र के मूल्य हमारे लिए अविभाज्य है. सत्यमेव जयते सिर्फ एक नारा नहीं है. यह एक दृढ़ विश्वास है. सांसद के निजी प्रतिनिधि आलोक साहू ने कहा है कि जिस परिवार ने इस देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया. अपने परिवार को शहीद होते हुए देखा. उनको राजनीतिक प्रतिद्वंदता के चलते दबाने का प्रयास कर रही है. लेकिन राहुल गांधी इससे डरने वाले नहीं हैं. एससी जिलाध्यक्ष भुनेश्वर राम ने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर गयी है. ओबीसी अध्यक्ष बिंदेश्वर साहू ने कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी पर कार्रवाई कर रही है. आफताब आलम लाडले ने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी को जितना छेड़ेगी, उतनी ही मजबूती से उभर कर सामने आयेगी. मौके पर फिरोज आलम, रामनिवास प्रसाद, संतोष गुप्ता, संजय गोप, सुनीता तिर्की, बैबुल अंसारी, लालमोहन साहू, इबरार अंसारी, क्रिस्टीना तिर्की, तरुण गोप, राजकमल उरांव, विमल चंद उरांव, सविता देवी, सनियारो देवी, जयत्री देवी, मंगरी देवी, कर्मी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel