गुमला के पांच गांवों में मुहल्ला क्लास की शुरुआत

युवाओं के संग पांच गांवों में मुहल्ला क्लास की शुरुआत की गयी. संस्था के संजय राम ने बताया कि पहले हमने युवाओं की तलाश की

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2021 1:17 PM

गुमला. प्रजायत्न संस्था घाघरा प्रखंड में आज़ादी का जश्न मनाते हुए युवाओं के संग पांच गांवों में मुहल्ला क्लास की शुरुआत की गयी. संस्था के संजय राम ने बताया कि पहले हमने युवाओं की तलाश की, जो कि गांव के बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित थे.

उनके साथ योजना बनी कि हम अपने गांव के छोटे बच्चों को कोरोना महामारी के अनुरूप व्यवहार अपनाते हुए छोटे समूहों में कुछ घंटों के लिए पढ़ाने का प्रयास करेंगे. प्रथम प्रयास में देवाकी पंचायत के दो गांव कुसुमटोली, कोटामाटी, बदरी पंचायत के पनवारी, शिवराजपुर पंचायत के ऊपर शिवराजपुर गांव में एवं डुको

पंचायत के शिकवार गांव में इसकी शुरुआत हुई है. मौके पर संजय राम, धीरज कुमार, प्रदीप उरांव, नीरज उरांव, सोनू खान, ज्योति कुमारी, ममता कुमारी वं मदवारी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version