झारखंड विस के मानसून सत्र में नियोजन नीति समेत कई मुद्दों पर विपक्ष रहेगा आक्रामक, राज्य सरकार देगी माकूल जवाब
पंचम झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 3 से 9 सितंबर, 2021 तक आयोजित होंगे. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट आगामी 6 सितंबर को पेश होगा. इस मानसून सत्र में कुल 5 कार्य दिवस होंगे.
Jharkhand Assembly Monsoon Session (रांची) : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 3 सितंबर, 2021 से शुरू हो रहा है. यह सत्र 9 सितंबर, 2021 तक चलेगा. इस दौरान कुल 5 कार्य दिवस हाेंगे. वहीं, आगामी 6 सितंबर, 2021 को राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे.
मानसून सत्र के दौरान जहां प्रश्नकाल होगा, वहीं 7 सितंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. सत्र के पहले दिन यानी 3 सितंबर को राज्यपाल रमेश बैस द्वारा अनुमोदित अध्यादेश सभा पटल पर रखी जायेगी. वहीं, 4 सितंबर को शनिवार और 5 सितंबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा.
6 सितंबर, 2021 को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. वहीं, 7 सितंबर को प्रश्नकाल और अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 8 सितंबर को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे. मानसून सत्र के अंतिम दिन 9 सितंबर, 2021 को सदन में प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प के साथ सत्रावसान होगा.
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में 6 सितंबर को राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव अनुपूरक बजट पेश करेंगे. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल 18 से 22 सितंबर, 2020 तक मानसून सत्र आयोजित हुआ था, जबकि सत्र 2019-20 में 22 से 26 जुलाई, 2019 तक आयोजित हुआ था.
मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने में विपक्ष जुट गया है. इस सत्र में नयी नियोजन नीति, बेरोजगारी भत्ता, माइंस आवंटन, बालू और शराब की नीलामी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी. वहीं, सत्ता पक्ष भी विपक्ष को माकूल जवाब देने की तैयारी में जुट गया है.
Posted By : Samir Ranjan.