Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में बुधवार (12 अगस्त, 2020) को काफी राहत भरी खबर आयी. राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 1567 लोगों ने कोरोना को मात दी है. स्वस्थ होने के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 12,197 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 679 नये मामले मिले हैं, जबकि एक दिन में राज्य में 8 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. राज्य में कोरोना से मौत की संख्या 202 पहुंच गयी है. राज्य में अब एक्टिव केस 7,858 है.
बुधवार को राज्य में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. एक दिन में राज्य में 1567 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में अब 12,197 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बुधवार को 1567 ठीक हुए लोगों में बोकारो जिले में 27, चतरा में 63, देवघर में 63, धनबाद में 274, दुमका में 16, पूर्वी सिंहभूम में 111, गढ़वा में 21, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 285, गुमला में 52, हजारीबाग में 27, जामताड़ा में 15, खूंटी में 7, कोडरमा में 5, लातेहार में 51, लोहरदगा में 25, पाकुड़ में 90, पलामू में 40, रामगढ़ में 21, रांची में 156, साहिबगंज में 53, सरायकेला में 57, सिमडेगा में 10 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 88 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
झारखंड में बुधवार को कोरोना के 679 नये मामले मिले हैं. इसके तहत बाेकारो में 35, देवघर में 53, धनबाद में 41, दुमका में 6, पूर्वी सिंहभूम में 177, गढ़वा में 10, गिरिडीह में 12, गोड़्डा में 12, गुमला में 15, हजारीबाग में 10, जामताड़ा में 6, खूंटी में 12, कोडरमा में 11, लातेहार में 26, लोहरदगा में 12, पाकुड़ में 2, पलामू में 5, रामगढ़ में 5, रांची में 119, साहिबगंज में 9, सरायकेला में 36, सिमडेगा में 34 और पश्चिमी सिंहभूम में 31 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20,257 पहुंच गयी है.
Also Read: कोडरमा में निजी क्लिनिक और जांच घर रहे बंद, इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी की उठी मांग
राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 8 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में 202 लोगों की मौत काेरोना संक्रमण से अब तक हो चुकी है. बुधवार को जिन 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है उसमें पूर्वी सिंहभूम जिले से 5, धनबाद से 1, हजारीबाग से 1 और रांची जिले से 1 व्यक्ति की मौत हो गयी है.
राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 7,858 पहुंच गयी है. इसके तहत बोकारो जिले में 170, चतरा में 124, देवघर में 207, धनबाद में 317, दुमका में 88, पूर्वी सिंहभूम में 2055, गढ़वा में 184, गिरिडीह में 106, गोड्डा में 52, गुमला में 148, हजारीबाग में 313, जामताड़ा में 53, खूंटी में 286, कोडरमा में 320, लातेहार में 158, लोहरदगा में 70, पाकुड़ में 28, पलामू में 380, रामगढ़ में 154, रांची में 1883, साहिबगंज में 179, सरायकेला में 251, सिमडेगा में 173 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 159 एक्टिव केस हैं.
सरायकेला- खरसावां जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिला के लिए यह अच्छा संकेत है कि संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. बुधवार को जिला में 25 नये कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाये गये हैं. इन्हें डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि बुधवार को पाये गये मरीजों में राजनगर के नुवासाही से 4, सदर अस्पताल सरायकेला के एक डॉक्टर सहित 2, जिला जनसंपर्क कार्यालय से 1, चांडिल ब्रह्मानंद से 4, गम्हरिया से 3, नीमडीह से 1, ईचागढ़ से 2 ,आदित्यपुर से 1, भाटिया बस्ती से 1, दुगनी पुलिस लाइन से 5 सहित एक अन्य कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. सीएस ने बताया कि जिला में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 486 हो गयी है. संक्रमित मरीजों के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
जिला में बुधवार को 16 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. स्वस्थ हुए 16 लोगों को सूखा राशन के साथ होम कोरेंटिन किया गया है. सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि बुधवार को स्वस्थ हुए लोग जिला में बनाये गये कोविड केयर सेंटर एवं टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती थे. स्वस्थ होकर घर जाने पर ताली बजा कर विदा किया गया.
Posted By : Samir Ranjan.