Loading election data...

मजदूरों ने वीडियो भेजकर सुनायी पीड़ा, हम परदेश में संकट में हैं, घर की याद आ रही

गुमला व खूंटी जिला के 35 से अधिक मजदूर मुंबई में फंसे हुए हैं. इन मजदूरों ने वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगायी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाते हुए मुंबई से वापस झारखंड ले जाने की मांग की है. मजदूरों की क्या समस्या है. पढ़ें, गुमला से प्रभात खबर के ब्यूरो दुर्जय पासवान की रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2020 10:54 PM

गुमला व खूंटी जिला के 35 से अधिक मजदूर मुंबई में फंसे हुए हैं. इन मजदूरों ने वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगायी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाते हुए मुंबई से वापस झारखंड ले जाने की मांग की है. मजदूरों की क्या समस्या है. पढ़ें, गुमला से प्रभात खबर के ब्यूरो दुर्जय पासवान की रिपोर्ट…

Also Read: गुमला सदर अस्पताल में 24 की जगह केवल 7 डॉक्टर, मरीजों के इलाज में हो रही परेशानी

मजदूरों ने कहा है कि हम परदेश में हैं. यहां संकट में रह रहे हैं. इस संकट में अपने घर परिवार की बहुत याद आ रही है. मुंबई के जलना जिले के बदनपुर इलाके में तीन अलग-अलग स्थानों पर 35 मजदूर काम कर रहे हैं. मजदूरों ने अपना वीडियो बनाकर मिशन बदलाव रांची के राज कुमार को भेजा है. जिसमें मजदूरों ने वीडियो में कहा है कि हमारी मदद कीजिए. हमें यहां से अपने घर पहुंचायें. सरकार से भी गुहार लगाते नजर आये हैं.

मजदूर अमृत होरो, विनय केरकेटटा, निर्मल केरकेटटा व विनोद ने कहा है कि रोजगार के लिए हम मुंबई आये थे. परंतु कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन के बाद यहां फंस गये हैं. अब हमें यहां से घर जाना है. परंतु कोई मदद नहीं कर रहा है. जिस कंपनी में काम करते हैं. उस कंपनी के लोग भी मदद को हाथ खड़े कर दिये हैं. मजदूरों ने कहा है कि अब उम्मीद झारखंड सरकार से है जो हमारी मदद कर सकती है.

Also Read: मैंने एक अभिभावक खो दिया, यह मेरी व्यक्तिगत क्षति, राजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री हेमंत ने दी श्रद्धांजलि

इधर, मिशन बदलाव के राज कुमार ने कहा कि अभी भी हमारे झारखंड के हजारों मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. राज्य सरकार हर स्तर से मदद कर रही है. परंतु कई स्थानों पर अभी तक सरकार की मदद नहीं पहुंच पा रही है. जिससे हमारे राज्य के मजदूर संकट में हैं. श्री कुमार ने सरकार से मुंबई में फंसे मजदूरों की मदद करने की अपील की है. श्री कुमार ने यह भी बताया कि मजदूरों की मांग व वीडियो को सीएम को ट्वीट किया गया है.

Next Article

Exit mobile version