Coronavirus in Jharkhand, Ranchi news : रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की रफ्तार बढ़ने लगी है. इसी का परिणाम है कि बुधवार (11 नवंबर, 2020) को राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या एक लाख से अधिक हो गयी है. वहीं, अब 4009 एक्टिव केस पूरे राज्य में बचे हैं. इसके अलावा झारखंड में रिकवरी रेट देश की तुलना में बेहतर है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ने लगी है. यह अच्छा संकेत है. बुधवार तक राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,00,302 पहुंच गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 314 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिलावार बात करें तो बोकारो जिला में 28 कोराेना पॉजिटिव स्वस्थ हुए. इसके अलावा देवघर में 22, धनबाद में 6, दुमका में 9, पूर्वी सिंहभूम में 40, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 23, गोड्डा में 11, गुमला में 5, हजारीबाग में 7, जामताड़ा में 13, कोडरमा में 5, लातेहार में 6, पलामू में 12, रामगढ़ में 9, रांची में 98, सरायकेला में 10 और पश्चिमी सिंहभूम में 7 लोगों ने कोरोना को मात देकर अपने-अपने घर लौट गये हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर झारखंड का रिकवरी रेट देश की तुलना में बेहतर है. झारखंड में रिकवरी रेट 95.32 फीसदी है, जबकि देश में 92.79 फीसदी है. वहीं, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृत्यु दर 0.86 फीसदी है, जबकि देश में मृत्यु दर 1.48 फीसदी है. कोरोना संक्रमण की सप्ताह में ग्रोथ रेट की बात करें, तो झारखंड में यह 0.23 फीसदी है, जबकि देश में ग्रोथ रेट 0.39 फीसदी है. सप्ताह में डबलिंग की बात करें, तो झारखंड में 301.28 दिन है, जबकि देश में कोराेना संक्रमण का डबलिंग रेट 180.14 दिन है.
Also Read: फेस्टिव सीजन में लोकल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए झारखंड चैंबर ने लगाया जोर, जानिये क्या है तरीका…
राज्य में बुधवार को पिछले 24 घंटे में 284 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ की राज्य में अब तक कुल 1,05,224 काेरोना संक्रमित मिल चुके हैं. बुधवार को मिले नये कोरोना संक्रमितों में से बोकारो जिला में 40, चतरा में 1, देवघर में 11, धनबाद में 37, दुमका में 3, पूर्वी सिंहभूम में 29, गढ़वा में 2, गिरिडीह में 9, गोड्डा में 5, गुमला में 16, हजारीबाग में 6, खूंटी में 1, लातेहार में 1, लोहरदगा में 4, पलामू में 4, रामगढ़ में 13, रांची में 78, साहिबगंज में 1, सरायकेला में 11, सिमडेगा में 8 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 4 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में बुधवार को काेरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 913 पहुंच गयी है. बुधवार को बोकारो जिला से 1, पूर्वी सिंहभूम से 1 और रांची जिला से 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.
राज्य में बुधवार (11 नवंबर, 2020) तक 4009 एक्टिव केस बचे हैं. बोकारो जिला में 47, चतरा में 55, देवघर में 90, धनबाद में 287, दुमका में 39, पूर्वी सिंहभूम में 1218, गढ़वा में 57, गिरिडीह में 19, गोड्डा में 49, गुमला में 100, हजारीबाग में 52, जामताड़ा में 69, खूंटी में 76, कोडरमा में 48, लातेहार में 17, लोहरदगा में 69, पाकुड़ में 45, पलामू में 52, रामगढ़ में 64, रांची में 1160, साहिबगंज में 48, सरायकेला में 146, सिमडेगा में 42 और पश्चिमी सिंहभूम में 77 एक्टिव केस बचे हैं.
Posted By : Samir Ranjan.