गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र के सुरहू बड़काटोली गांव में कुआं में डूबने से तीन माह के बेटे के साथ मां की मृत्यु हो गयी. घटना शनिवार सुबह की है. मृतकों में मां दशमी मुंडाइन व तीन माह का पुत्र निरोज केरकेट्टा है. सुशीला कुआं से पानी भरने गयी थी, तभी डूब गयी. समय पर मदद नहीं मिलने से कुआं में ही मां व बेटे की मौत हो गयी. पूरा मामला क्या है, पढ़िए, प्रभात खबर गुमला के ब्यूरो दुर्जय पासवान की रिपोर्ट…
Also Read: श्रमिकों से CM हेमंत सोरेन की अपील, कोई भी पैदल अपने गंतव्य को ना जाए, घर तक पहुंचायेगी सरकार
जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे सुशील केरकेट्टा की 20 वर्षीय पत्नी दशमी मुंडाइन अपने तीन महीने के पुत्र निरोज केरकेट्टा को गोद में उठाकर अपने ही खेत स्थित कुआं में पानी भरने गयी थी. इसके बाद वह घर लौट कर नहीं आयी. नौ बजे के आसपास जब एक पड़ोसी खेत में हल चलाकर घर लौटने के क्रम में उक्त कुआं में हाथ मुंह धोने गया, तो कुआं में एक महिला का शव दिखा.
तब ग्रामीण एकत्र होकर शव निकालने लगे. कामडारा पुलिस को सूचित किया गया. कुआं मालिक और मृतका के पति सुशील केरकेट्टा जो गांव में ही घर का छप्पर छारने (मरम्मत) करने गया था. उसे बुलाया गया और महिला का शव निकालने के बाद उसके बच्चे का पता नहीं चला तो ग्रामीण तीन पानी मशीन लगाकर पानी निकालने लगे.
जब पानी खत्म हुआ तो निरोज केरकेट्टा के शव को झोड़ी के सहारे कुआं से बाहर निकाला गया. दोनों शव को कामडारा पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है. मां व बेटे का शव जैसे ही कुएं से निकाला गया. परिजनों के साथ पूरा गांव रो पड़ा. इस मार्मिक घटना से हर एक परिवार शोक में है.