भरनो. सिसई से वोट देकर रांची लौटने के क्रम में एनएच 23 तुरीअंबा मोड़ के पास बाइक से दंपती अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गये. दुर्घटना में बाइक सवार की पत्नी व डेढ़ साल का बच्चा घायल हो गये. जानकारी के अनुसार रेड़वा गांव निवासी अनूप गोप अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर बाइक से रांची जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर बाइक से उसकी पत्नी व बच्चा सड़क पर गिर गये. समाजसेवी राजेंद्र महली व सुनील तिर्की ने अपने वाहन से घायल मां व बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है