Jharkhand Crime News: गुमला में 20 दिन के नवजात बेटे की मां ने कर दी हत्या, शव को तालाब में फेंका

महिला ने परिजनों को बताया कि डड़हा मेन रोड से एक कार सवार महिला उसके बच्चे को छीन कर सिसई की ओर भाग गयी. इस पर परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी थानेदार आदित्य कुमार चौधरी को दी.

By Mithilesh Jha | September 28, 2023 5:54 AM
an image

गुमला जिले के सिसई प्रखंड अंतर्गत भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव निवासी रोशनी कुमारी (25) ने अपने 20 दिन के नवजात बेटे की हत्या कर उसका शव तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने महिला की निशानदेही पर सिसई डड़हा शामटोली तालाब से नवजात का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया. साथ ही रोशनी कुमारी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, महिला अपने नवजात पुत्र को लेकर सुबह घर से निकली थीं, लेकिन वह बिना अपने पुत्र के घर लौटी. महिला ने परिजनों को बताया कि डड़हा मेन रोड से एक कार सवार महिला उसके बच्चे को छीन कर सिसई की ओर भाग गयी. इस पर परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी थानेदार आदित्य कुमार चौधरी को दी. थानेदार गांव पहुंच कर मामले की छानबीन की, परंतु वहां किसी दुकानदार या ग्रामीण ने महिला की बात की पुष्टि नहीं की.

  • मां ने कहा : बच्चे को पालना नहीं चाहती थी, इसलिए उसे मार डाला

  • पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेजा, शव परिजन को सौंपा

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो महिला ने सच उगला

पूछताछ करने पर महिला अपने परिजनों व पुलिस को अलग-अलग जगहों पर बच्चे को फेंकने की बात कह कर घंटों तालाब, कुआं, खेतों में घुमाती रही. बाद में थानेदार ने कड़ाई से पूछताछ की, तो महिला ने बच्चे की गला दबा कर हत्या करने और शामटोली तालाब में शव को फेंकने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद पुलिस व परिजन को तालाब के पास ले गयी, जहां से पुलिस ने शव को बरामद किया. आरोपी महिला ने हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वह बच्चे को पालना नहीं चाहती थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी.

Also Read: झारखंड : गुमला में बेटे ने पिता की हत्या कर शव को दफनाया, 19 दिन बाद प्रशासन ने कब्र से निकाला बाहर

Exit mobile version