18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद सुदर्शन भगत ने की गुमला केओ कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की मांग

किसी भी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. भ्रष्टाचार का मामला उजगार होने से कॉलेज की छवि धूमिल हुई है

गुमला : कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में हुई वित्तीय अनियमितता के संबंध में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने झारखंड के राज्यपाल को पत्र लिखा है. सांसद ने कहा है कि जनजातीय बहुल जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में हो रही वित्तीय अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा अपराध के मामले में दोषियों पर अपेक्षित कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने पत्र लिखते हुए राज्यपाल से आग्रह किया और कहा कि यह मामला विद्यार्थियों के भविष्य व स्थानीय जनता के विश्वास का है. गड़बड़ियों पर कठोर कार्रवाई हो. इधर, छात्र नेता कुणाल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सांसद ने केओ कॉलेज गुमला में हुए धांधली मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्यपाल को अवगत कराना छात्र हित में है. इसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है.

किसी भी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. भ्रष्टाचार का मामला उजगार होने से कॉलेज की छवि धूमिल हुई है. यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो संलिप्त लोगों का मनोबल बढ़ेगा, जो न तो कॉलेज हित में होगा और न ही छात्र हित में होगा. जल्द राज्यपाल से जिला छात्र संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल इस मामले पर मुलाकात करेगी.जिला छात्र संघर्ष मोर्चा के सुशील तिर्की व भूषण उरांव ने बताया कि कॉलेज में लाइब्रेरी निर्माण कार्य के लिए सांसद निधि से लाखों रुपये उपलब्ध कराये गये थे. लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा रख-रखाव में कमी से भवन क्षतिग्रस्त हो रहा है. लाइब्रेरी में न ही उपयोगी पुस्तकें है और न ही छात्रों के बैठने की व्यवस्था. कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार मामले पर संज्ञान लेना बेहद सराहनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें