Muharram 2022: गुमला जिला अंतर्गत टोटो के मीडिल स्कूल में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने की. टोटो के लोगों ने एसपी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया. एसपी ने कहा कि मुहर्रम का पर्व जैसे मनाते आ रहे हैं, वैसे ही शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सद्भाव के साथ मनाएं. साथ ही जिला प्रशासन के गाइडलाइन को निभाएं. ऐसे गाना न बजाएं जिससे दूसरे धर्म के लोगों को आहत हो. त्योहार में सदस्यों को आइडी कार्ड वितरण करने का निर्देश दिया गया. कोई भी समस्या हो. प्रशासन को बतायें. उन्होंने युवाओं से नशे से बचने और पढ़-लिखकर गांव-समाज का नाम रोशन करने की अपील की.
रीति-रिवाज अनुरूप मनाएं त्योहार
एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने रीति-रिवाज के अनुरूप त्योहार मनाने की अपील की. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि एसपी के कार्यकाल में टोटो में थाना की सौगात मिलेगी. लोगों ने थाना प्रभारी से टोटो में नशा रोकने का आग्रह किया. बताया कि युवा पीढ़ी नशे में लिप्त होकर बर्बाद हो रहे हैं. इसे रोकना बहुत जरूरी है. मौके पर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थानेदार मनोज कुमार, टोटो मुखिया निशिकांति केरकेट्टा, सलीम मियां, शंभू प्रसाद, मो यासीन, क्यूम मियां, इम्तियाज आलम, बबलू भगत, सनोज वर्मा, जलील खान, नसीम खान, फिरदौस आलम, रंजीत गुप्ता, श्याम ठाकुर, राजेश हलवाई, दीपक गुप्ता, वीके गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता, चंदन गुप्ता, अशोक साहू सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
रायडीह : आठ को जुलूस और नौ अगस्त को लगेगा मेला
मुहर्रम पर्व को लेकर रायडीह थाना परिसर में शांति समीति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानेदार अमित कुमार ने की. केपुर पंचायत के तहत पुरानी रायडीह में नौ अगस्त को मुहर्रम मेला लगेगा. इससे पहले सभी गांव में आठ अगस्त की संध्या मुहर्रम जुलूस निकलेगा. मौके पर प्रमुख ममता सोरेंग, बीडीओ अमित कुमार मिश्रा, चैनपुर इंस्पेक्टर बैजु उरांव, भाजपा नेता विनय कुमार लाल, मेला समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रसाद, कमलेश झा, जहीरुद्दीन हबीबी, अलीहसन खान, नाजीर खान, जगदीश सिंह, जोगेंद्र सिंह, अशरफ लालो, सलीम खान, सतीश लकड़ा, दीपक कुजूर, मंगल लोहरा, मुखिया विरेंद्र उरांव, चुइया कुजूर, स्माइल कुजूर, तसलीम खान, खुर्शीद आलम, भरत प्रधान सहित कई लोग मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand News: गुमला का किसान आखिर क्यों घोड़े से जोत रहा खेत, जानें वजह
बसिया : शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील
मुहर्रम व सावन पूर्णिमा को लेकर बसिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ संजय पीएम कुजूर ने की. एसडीएम ने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करें. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता, थानेदार छोटू उरांव, एसआइ प्रदीप रजक, रवि शंकर, अलीम खान, शरद चंद होता, अनिल गुप्ता, जेडी नायक, मुंतजीर खान, अफान खान, पदुमन सिंह, चम राम, मनोज साहू, कलीम अहमद सहित कई लोग मौजूद थे.
डुमरी : पर्व शांति पूर्वक मनाने की अपील
डुमरी थाना परिसर में बीडीओ एकता वर्मा की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि मुहर्रम खुशी का नहीं बल्कि गम का त्योहार है. किसी भी संप्रदाय को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट, मैसेज सोशल मीडिया में न डालें. सीओ शिवपूजन तिवारी ने कहा कि इस में त्योहार अधिक संवेदनशील रहने की आवश्यकता है. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने भी आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की बातें कहीं. मौके पर विजय प्रसाद केशरी, सुभाष ठाकुर, मो. सलीम, मो. हैदर अली, मो. अख्तर अली, सब्जीलाल साहू, सत्यनारायण ताम्रकार, मो मकबूल आलम, विकास प्रसाद, उमेश ताम्रकार, सिकंदर ताम्रकार, प्रमोद साहू सहित कई लोग मौजूद थे.
Posted By: Samir Ranjan.