Jharkhand Municipal Elections: नगर निकाय चुनावों की घोषणा अभी बाकी है. परंतु, गुमला में नगर परिषद के चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है. चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने अभी तैयारी भी शुरू कर दी है. प्रशासन भी चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. बूथों की स्थिति व मतदाताओं की सूची तैयार हो गयी है. गुमला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव कराने के लिए विभाग से एक करोड़ 75 लाख रुपये की मांग की है. गुमला में इस बार 22 वार्ड में चुनाव होंगे. नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव इस बार वोटिंग के जरिये होगा. वहीं, उपाध्यक्ष का चुनाव वार्ड पार्षद करेंगे, ऐसी सूचना है. कई वार्डों में इस बार फेरबदल भी हुआ है.
अध्यक्ष के लिए होगी बड़ी जंग
अध्यक्ष का चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. इस बार दलीय आधार पर चुनाव होने की संभावना कम है, लेकिन चुनाव में राजनीति दलों का दखल अधिक होने की उम्मीद है. भाजपा व कांग्रेस से किसी एक ही उम्मीदवार को टिकट मिलेगा, लेकिन उस एक टिकट के लिए अभी से खेमेबाजी शुरू हो गयी है.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में कब होगा नगर निकाय चुनाव? निर्वाचन आयोग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव
कोई गरम कपड़ा बांट रहा, तो कोई बन रहा हमदर्द
गुमला में चुनाव की सरगर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभी लोग चुनाव जीतने के लिए वोटरों को अभी से रिझाने में लग गये हैं. कोई कंबल बांटकर गरीबों का हितैषी बन रहा है, तो कोई मुहल्ले में घूमकर हमदर्दी जता रहा है. कुछ लोग अंदर ही अंदर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच जनता मस्त है. उसे सिर्फ वोटिंग के दिन का इंतजार है.
रिश्वत लेने वाले पार्षदों पर रहेगी नजर
शहरी पीएम आवास योजना में रिश्वत खाने वाले और विभाग के कामों में कमीशन खाने वाले जनप्रतिनिधियों पर इस बार जनता की पैनी नजर रहेगी. वर्तमान कार्यकाल में कुछ पार्षदों ने जनता को जमकर लूटा है. इस बार अगर वे चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरते हैं, तो उन्हें जनता भी सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.
Also Read: झारखंड नगर निकाय चुनाव: 11 पार्षद की पत्नियां उतरेंगी चुनावी मैदान में, पति संभालेंगे प्रचार की कमान
चुनाव पर इस बार दोगुना खर्च
वर्ष 2018 के चुनाव में 85 लाख 35 हजार रुपये की मांग प्रशासन ने की थी. इस बार गुमला प्रशासन ने चुनाव कराने के लिए एक करोड़ 75 लाख रुपये की मांग की है. छपाई, स्टेशनरी, जलपान, भोजन, वाहन भाड़ा, साउंड सिस्टम, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर सामग्री, गृह रक्षक, कर्मचारियों के लिए मानदेय, कुर्सी-शामियाना, मतगणना, वज्रगृह व अन्य खर्च के लिए राशि की मांग की गयी है. इससे चुनाव को शांतिपूर्ण व बिना किसी व्यवधान के कराया जा सके.
प्रत्येक वार्ड में बनेंगे दो बूथ
वर्ष 2013 में नगर पंचायत का चुनाव हुआ था. उस समय गुमला शहरी क्षेत्र में 68 मतदान केंद्र थे. इसके बाद वर्ष 2018 में हुए नगर परिषद के चुनाव में 24 मतदान केंद्र घटा दिये गये. 44 मतदान केंद्र में चुनाव हुआ था, क्योंकि नगर पंचायत से नगर परिषद होने के कारण वार्डों की संख्या 20 से बढ़कर 22 हो गयी. वहीं, इस बार वर्ष 2018 की तर्ज पर ही 44 बूथ में चुनाव होगा. प्रत्येक वार्ड में दो बूथ बनाये जायेंगे.
गुमला से जगरनाथ/अंकित की रिपोर्ट